दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इन आरोपियों पर मुंडका इलाके में अमित नाम के एक युवक की हत्या का आरोप है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

टिल्लू गैंग से जुड़े हैं दोनों बदमाश

रोहिणी में स्पेशल सेल ने जिन लोगों बदमाशों को गिरफ्तार किया है वह टिल्लू गैंग से जुड़े हैं। दोनों ने अमित लकड़ नाम के शख्स की हत्या की थी। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम अंकित और खेला बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान गैंग के दोनों बदमाशों ने भी गोलियां चलाई। दोनों तरफ से छह राउंड गोलियां चलीं। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

गोगी गैंग का सदस्य था अमित

इन बदमाशों ने जिस अमित लकड़ा लकड़ा की हत्या की थी वह 22 साल की उम्र में ही लूटपाट के मामलों से जुड गया था। जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद ही उसका 9 नवंबर को हत्या कर दी गई। अमित को उसके घर के पास ही 6 गोलियां मारी गई थीं।