Welcome Firing: दिल्ली में आपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार की रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में नदीम नाम के शख्स के मौत की भी खबर है।
बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की
जानकारी अनुसार वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर में शुक्रवार की रात फैक्ट्री से लौट रहे तीन दोस्तों के साथ बंदूकधारी बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की। स्कूटी से घर आ रहे दोस्तों से बाइक सवार बदमाशों ने सामान छीनने की कोशिश की। इसी दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी।
फायरिंग में कारोबारी और उसके दोस्तों के घायल होने के बाद बदमाश उनकी मोबाइल और स्कूटी लूट ली और मौके पर से भाग गए। वहीं अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए। घायल हालात में जींस कारोबारी नदीम व उसके दोस्त को जीटीबी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया।
पूरे मामले में वेलकम थाना की पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दिवाली की रात शाहदरा डबल मर्डर
गौरतलब है कि दिवाली की रात दिल्ली में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया था कि गुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की सेलिब्रेशन के दौरान दो हथियारबंद लोगों ने चाचा-भतीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना में 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया है।
आकाश शर्मा (40) अपने भतीजे ऋषभ शर्मा और बेटे कृष शर्मा दिवाली मना रहे थे। इसी दौरान रात के करीब 8 बजे उन पर हमला किया गया। मृतक के परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर स्कूटर पर आए और आकाश के पैर छुए। फिर उस पर और अन्य लोगों पर गोलियां चला दीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
i