Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ताहिरपुर में रविवार तड़के साप्ताहिक प्रार्थना के दौरान कथित तौर पर एक हिंदू संगठन से जुड़ी भीड़ एक चर्च में जबरन घुस गई। भीड़ ने कथित तौर पर सिय्योन प्रार्थना कक्ष में जमकर तोड़फोड़ की और प्रार्थना कक्ष के अंदर नारेबाजी भी की। चर्च से जुड़े लोगों ने चर्च में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, तो भीड़ ने पुलिस स्टेशन में भी चर्च विरोधी नारे लगाए।

प्रार्थना के दौरान हिंदुओं के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल- भीड़ का चर्च पर आरोप

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस चर्च के पास लगे सीसीटीवी की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। हिंदू संगठनों के लोगों के मुताबिक ताहिरपुर स्थित चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में उनके धर्म के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था। चर्च परिसर में हंगामे के दौरान एक शख्स को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है।

रेप के आरोपी उपनिदेशक से बुराड़ी चर्च में पहली बार हुई थी पीड़िता की मुलाकात

इससे पहले दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक पर कई बार रेप और प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन पिल खिलाने का सनसनीखेज आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की ने कहा था कि आरोपी उसे बुराड़ी चर्च में पहली बार मिला था। दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारी प्रेमोदय खाखा पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी जो उसे मामा कहती थी से कई महीनों तक रेप करने का आरोप है।

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपी अधिकारी को फौरन सस्पेंड कर दिया। वहीं, राष्ट्रीय और दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अधिकारी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।

Delhi Girl Case: पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचीं Swati Maliwal, Guardsने रोका तो दिया धरना | Video