Delhi Murder News: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जामिया नगर (Jamia Ngar, Delhi) इलाके में वसीम नाम के 28 साल के एक प्राइवेट ट्यूटर की हत्या के आरोप में एक नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान नाबालिग ने दावा किया था कि उसने पेपर कटर से गले पर हमला कर वसीम की हत्या कर दी क्योंकि वसीम कुछ समय से बार-बार उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था।
गंदे काम का वीडियो बनाकर नाबालिग को ब्लैकमेल करता था ट्यूटर वसीम
दिल्ली पुलिस ने कहा कि नाबालिग छात्र ने दावा किया कि वसीम ने इस गंदे काम के कई वीडियो भी बनाए थे और नाबालिग को ब्लैकमेल करने के लिए उनका इस्तेमाल किया करता था। पुलिस ने कहा कि 30 अगस्त को एक कॉल आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को वसीम का शव मिला। उसकी शरीर में गर्दन पर गहरी चोट के निशान थे। जिस प्रॉपर्टी पर शव मिला वह वसीम के पिता की थी और कुछ समय से खाली थी। पीड़ित नाबालिग अपने परिवार के साथ जाकिर नगर में रहता था।
सर्विलांस के आधार पर नाबालिग आरोपी की पहचान, वसीम का मोबाइल बरामद
पुलिस ने शुरुआती जांच और सामने आए फैक्ट्स के आधार पर जामिया नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया और गहन छानबीन शुरू की। फोन लोकेशन और सर्विलांस के आधार पर एक नाबालिग आरोपी की पहचान की गई। पुलिस के बयान के मुताबिक, वसीम ने कई बार नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया। नाबालिग के पास से वसीम का मोबाइल फोन और घटना के समय पहने हुए कपड़े और जूते भी बरामद कर लिए गए हैं।
वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी से परेशान था नाबालिग
पुलिस के बयान में कहा गया है, “मृतक ने नाबालिग छात्र का एक वीडियो बनाया था और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने उसे खुश नहीं किया तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इन धमकियों के बाद वसीम ने 30 अगस्त को सुबह करीब 11.30 बजे किशोर को फिर से यौन उत्पीड़न के लिए अपने पास बुलाया था।” नाबालिग उसके बार-बार के शारीरिक हमले से तंग आ गया और धारदार पेपर कटर से वसीम की हत्या कर दी।