दिल्ली के जंगपुरा में एक बड़े ज्वेलरी शोरूम में सेंध लगाकर लगभग 25 करोड़ रुपए कीमत के जेवर-गहने चोरी करने के मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वैलथीफ लोकेश ने वारदात के बाद अपने दोस्त शिवा को तोहफे में सोने की दो चेन दी थीं। लोकेश ने शिवा से कहा था कि अब वह काफी अमीर बन चुका है। इसलिए अब वह चोरी नहीं करेगा। दिल्ली से छत्तीसगढ़ जाने के बाद चोर लोकेश ने शिवा को जंगपुर ज्वेलरी शोरूम में चोरी से जुड़ी और भी कई बातें बताई थीं।
लोकेश का दोस्त शिवा भी गिरफ्तार, कब्जे से बरामद हुई थी सोने की दो चेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के जंगपुरा में उमराव सिंह महावीर जैन ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ के जेवर-गहने चोरी कांड के मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू ने छत्तीसगढ़ जाने के बाद दोस्त शिवा को अपने कारनामे के बारे में बताया था। दिल्ली में सबसे बड़ी चोरी का आरोपी इतना माल हाथ लगने से इतना खुश था कि उसने अपने दोस्त शिवा को कहा था कि वह काफी अमीर बन चुका है। आगे से वह चोरी नहीं करेगा। इसके साथ ही लोकेश ने सोने की दो चेन दोस्त शिवा को तोहफे में दी थी। गिरफ्तारी के बाद शिवा के कब्जे से दोनों चेन छत्तीसगढ़ पुलिस ने बरामद की थी।
चोरी के गहने समेत चोरों को फ्लाइट में बिठाकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली लेकर आई पुलिस
दिल्ली पुलिस 25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी केस के मुख्य आरोपी लोकेश को बुधवार शाम छत्तीसगढ़ से दिल्ली लेकर आई। चोरों के पास से बरामद ज्वेलरी को भी दिल्ली पुलिस लेकर आ गई है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ज्वेलरी चोरी के मुख्य आरोपी लोकेश को जिले के एएटीएस प्रभारी राजेंद्र सिंह डागर की देखरेख में पुलिस टीम विमान से दिल्ली ले आई है। ट्रांजिट रिमांड खत्म होने के बाद बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश की जा रही है।
कैसे दिया दिल्ली में सबसे बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम? लोकेश ने दोस्त शिवा को बताया किस्सा
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चोरों से पूछताछ के हवाले से बताया कि चोरी की वारदात वाले दिन यानी 24 सितंबर को मुख्य आरोपी लोकेश रात 11.45 बजे छत में लगाई गई सेंध के रास्ते शोरूम में घुसकर सो गया था। उसने बताया था कि रात में अगर वह स्ट्रॉन्ग रूम काटेगा तो आवाज से लोगों को शक हो सकता था।
अगले दिन सुबह सोकर उठने के बाद उसने जेवर-गहनों को समेटना शुरू कर दिया। इसके बाद साथ लाए पेचकस और ग्रिंडर के साथ शोरूम के हथौड़े का इस्तेमाल कर स्ट्रॉन्ग रूम काट डाला। लोकेश ने अपने दोस्त शिवा को बताया था कि सारा जेवर-गहना समेटकर शोरूम से निकलने के बाद ऑटो से कश्मीरी गेट पहुंचा। इसके बाद भागकर छत्तीसगढ़ पहुंच गया था।