Delhi Bhalswa Dairy Murder: बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एक हिंसक लड़ाई के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार को दो गुटों के बीच झगड़ा एक लड़की से बात करने को लेकर हुआ था। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चाकूबाजी में एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ दम
पुलिस के मुताबिक, इस आपराधिक घटना के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को पहली कॉल शनिवार रात करीब 9.45 बजे की गई थी। सूचना पाकर पुलिस समता विहार पहुंची और नाले के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 21 साल के हिमांशु के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि उन्हें पास में ही दो अन्य घायल व्यक्ति भी पड़े हुए मिले। इन सभी को नजदीक के बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया।
मृतक आजाद के बड़े भाई वीरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज
डीसीपी (आउटरनॉर्थ) रवि कुमार सिंह ने कहा, “जांच अधिकारी अस्पताल पहुंचे जहां पता चला कि घायलों में से एक 18 साल के आज़ाद ने भी दम तोड़ दिया। उसका बड़ा भाई, 21 वर्षीय वीरेंद्र भी लड़ाई में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।” वीरेंद्र ने बाद में पुलिस को बताया कि आजाद की शुक्रवार रात हेमू नाम के लड़के से लड़ाई हुई थी।
बीच-बचाव करने की कोशिश की तो वीरेंद्र पर कई बार चाकू से हमला
पुलिस के मुताबिक हेमू ने अपने दो-तीन दोस्तों के साथ मिलकर आजाद पर हमला कर दिया। जब वीरेंद्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। आज़ाद को भी कई बार चाकू मारा गया। वीरेंद्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने हेमू और उसके साथियों की तलाश के लिए एक टीम भेजी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आजाद और हेमू के बीच एक लड़की को लेकर अक्सर झगड़ा होता था।
Pandav Nagar Case: पूनम ने बताई पति के हत्या की वजह, पुलिस ने सुरागों का पीछा कर ऐसे किया खुलासा | Video
आजाद ने छीन ली थी हेमू की मोबाइल, बदला लेने की कोशिश में हिंसक झड़प
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा, “शुक्रवार को आज़ाद ने हेमू के साथ लड़ाई की और उसका मोबाइल फोन भी ले लिया। इसके बाद हेमू ने उससे बदला लेने की योजना बनाई। उसने अपने भाई हिमांशु और दोस्तों को आज़ाद पर हमला करने के लिए बुलाया। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में चाकूबाजी हो गई। इस लड़ाई में हिमांशु की मौत हो गई। बाद में आजाद की भी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। ”