दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाशों ने अब Steel Authority of India (SAIL) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी पर जानलेवा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार की रात की है। बताया जा रहा है कि हमला उस वक्त किया गया जब अनिल कुमार चौधरी रात करीब 10.30 बजे अपनी आधिकारिक गाड़ी से घर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक सेल अध्यक्ष की गाड़ी में सबसे पहले एक दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी।
इसके बाद SAIL के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी और उनके ड्राइवर गाड़ी से बाहर आ गए। इसके बाद दूसरी गाड़ी में बैठे कुछ लोगों ने इनपर हमला कर दिया। चौधरी पर लोहे के रॉड से हमला किया गया। सड़क पर हो रहे हंगामे को सुन गश्त लगा रही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद अनिल कुमार चौधरी को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
इस मामले में हॉज खास पुलिस स्टेशन में वारदात को लेकर एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में जांच अभी भी चल रही है। SAIL अध्यक्ष पर हमला करने के आरोप में जिन 2 लोगों को पकड़ा गया है उनमे से एक द्वारका और दूसरा दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों की कार को सीज कर लिया है।
इधर अपने अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमला के बाद SAIL की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से कहा गया है कि इस घटना से वो स्तबंध हैं। कंपनी प्रबंधन ने कहा है कि जब अनिल कुमार चौधरी अपनी गाड़ी से बाहर आए तब एक बदमाश ने उनके ड्राइवर को पकड़ लिया और दो अन्य बदमाशों ने अनिल कुमार चौधरी पर हमला बोल दिया।
[bc_video video_id=”5802982198001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
हमलावरों ने रॉड से अनिल कुमार चौधरी के सिर, गर्दन, घुटने और पैर पर कई वार किए। बदमाश हाथ में चाकू भी लिए हुए थे। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि बदमाशों ने ड्राइवर को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाया है। बता दें कि अनिल कुमार चौधरी ने 22 सितंबर, 2018 को SAIL अध्यक्ष का पद संभाला था। इससे पहले साल 2011 से निदेशक (फाइनेंस) थे। (और…CRIME NEWS)

