देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में 6 जुलाई 2021 की शाम को 7 बजे एक डबल मर्डर की वारदात हुई। इस वारदात में एक एयरफोर्स कर्मी की पत्नी और उनके बेटे की बेरहमी से हत्या की गई थी। चौंकाने वाली बात यह थी कि कातिल सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गया था। लेकिन फिर एक 10 रुपये के फटे नोट के चलते पुलिस को क्लू मिला और जब कातिल पकड़ा गया तो सभी के होश उड़ गए।

दिल्ली के पालम इलाके में कृष्ण स्वरूप नाम के एक व्यक्ति अपने पत्नी व बेटे के साथ रहते थे। कृष्ण स्वरूप स्वयं एयरफोर्स में अकाउंटेंट थे। 6 तारीख को जब वह शाम को 7 बजे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा पहले से ही खुला हुआ है। फिर जब अंदर गए तो पाया कि सामान बिखरा हुआ है और उनकी पत्नी बबिता व बेटा गौरव खून से लथपथ पड़े हैं। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सूचना पर एक्शन लिया और छानबीन शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला लूट का लगा लेकिन जब सीसीटीवी का डीवीआर गायब मिला तो शक किसी जान-पहचान के व्यक्ति पर गया। पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो एक 4 सेकेंड का क्लिप मिला। इसमें एक शख्स मुंह पर गमछा लपेटे हुए और हाथ में डीवीआर सा कुछ लिए जा रहा था। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता न चला।

इस फुटेज में शख्स पैदल दिखा तो पुलिस ने बाहरी इलाके में रेहड़ी दुकानदारों और रिक्शे-ऑटो वालों को सीसीटीवी में कैद हुई एक तस्वीर दिखाई। इसी दौरान एक ई-रिक्शे वाले ने उसे पहचान लिया। पुलिस ने कारण पूछा तो बताया कि यह शख्स जब उसके रिक्शे में बैठा तो उसके हाथों में खून लगा हुआ था। हालांकि, जब रिक्शे वाले ने पूछा तो उसने कहा कि मेट्रो स्टेशन छोड़ दो। फिर उसने बताया कि इस शख्स से किराये को लेकर झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने कारण पूछा तो रिक्शे वाले ने बताया वह 30 रुपये के किराये में 10 रुपये की एक फटी नोट दे रहा था, जिसे लेने से मैंने मना कर दिया। फिर उसने मुझे 30 रुपये पेटीएम किये थे, इतना सुनते ही पुलिस की आंखों में चमक आ गई। पुलिस ने नंबर खंगाला तो उसके होश उड़ गए। यह नंबर कृष्ण स्वरूप की पत्नी बबिता के भतीजे अभिषेक का था। यह वही अभिषेक था जो वारदात के बाद हर वक्त कृष्ण स्वरुप के साथ रहा और पूछताछ में भी शामिल रहा था।

पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। अभिषेक ने बताया कि वह उधार के 50 हजार नहीं लौटा पा रहा था इसलिए दोनों की डंबल से कूचकर हत्या कर दी थी। अभिषेक ने कहा कि उसकी बुआ बबिता लगातार उधार लौटाने को लेकर ताने मारा करती थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात थी पूरी जांच में कातिल पुलिस के इर्द-गिर्द घूमता रहा लेकिन 10 रुपये के फटे नोट के चक्कर में वह पकड़ा गया।