राजधानी दिल्ली के नरेला में दिनदहाड़े गैंगवॉर की घटना से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई। लामपुर मोड़ पर अज्ञात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र मान उर्फ काले पर ताबड़तोड़ 40 गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट के उतार दिया। पुलिस के मुताबिक जिस शख्स पर गोलियां चली हैं वह इलाके का बदमाश है और उस पर करीब 14 मामले दर्ज थे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
गैंगवार में हुई हत्या: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेला इलाके से नगर निगम का चुनाव लड़ चुका काले रविवार (8 सितंबर) की सुबह कार से कहीं जा रहा था तभी लामपुर मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुर कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने काला पर करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। इसके बाद कुछ लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो करीब 15 हमलावरों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है।
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीसीपी का बयान: डीसीपी के मुताबिक, जिसे गोली मारी गई है, वह इलाके का कुख्यात बदमाश था। शुरुआती जांच में इसे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काले के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। लोगों की माने तो काले को करीब 15 गोलियां लगी हैं।