‘इतना चालान काटूंगा कि बेचना भूल जाओगे…तुम्हारी सारी कमाई चालान भरने में ही निकल जाएगी…हम रोज करेंगे…रोज चालान काटेंगे…तुम्हें, हम बाटी बेचना बंद करा देंगे। इतना तुम्हारे ऊपर चालान कर देंगे कि तुम यहां आना भूल जाओगे।’
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक भीड़-भाड़ वाली सड़क पर गाड़ी चालक को कुछ इन्हीं शब्दों में हड़काते पुलिस वाले का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। धमकी देने वाले इस पुलिस वाले ने मामूली सी बात पर गाड़ी चालक पर 2500 रुपए का जुर्माना भी लगाया था।
पूरा माजरा क्या है यह आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले बता दें कि अब इस वीडियो पर एसएसपी लखनऊ की भी नजर पड़ गई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उप-निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) दिनेश चंद्र को द्वेष-वश चालान करने और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। (वीडियो आप अंत में देख सकते हैं।)
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बीते बुधवार (25-09-2019) की दोपहर का है। तालकटोरा थाना क्षेत्र में कन्हैया लाल नाम का एक दुकानदार हर रोज अपनी बाटी-चोखा की गाड़ी लगाता है। इस दिन दिनेश चंद्र ने दुकानदार से बाटी-चोखा मंगवाया था।
लेकिन तत्काल बाटी-चोखा उपलब्ध ना होने की वजह से दुकानदार को सामान लाने में थोड़ी देर हो गई। बाटी-चोखा पहुंचाने में हुई देरी की वजह से ही इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र गुस्से से लाल हो गया और उसने कन्हैया लाल की गाड़ी का चालान काट दिया।
चालान काटने के बाद इंस्पेक्टर ने दुकानदार को धमकी भी दी कि वो हर रोज उसका चालान काटेगा और इतना चालान काटेगा कि उसकी सारी कमाई चालान भरने में ही चली जाएगी।
रास्ते से गुजर रह किसी शख्स ने पुलिस वाले की इस दबंगई का वीडियो बना लिया था और इसे वायरल कर दिया है। वीडियो के वायरल होने के बाद इस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई है। यहां प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने पुलिस वालों से अपील की है कि वो बिना वजह किसी की गाड़ी का चालान ना काटें।
देखें वीडियो:
