दिल्ली के पितमपुरा इलाके से अगवा युवती को बचाने के लिए पुलिस ने आरोपी के जीमेल आईडी का सहारा लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती को अगवा कर अपने फोन को बंद कर लिया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके जीमेल आईडी के लोकेशन को ट्रैक किया और उसे मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर था इसलिए वह अपना ठिकाना बदलते रहता था। बता दें कि पुलिस ने युवती को सुरक्षित छुड़ा लिया है।
क्या है पूरा मामलाः जिला पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या के मुताबिक, इलाके में रहने वाली रेणु राय ने अपनी नाबालिग भतीजी के अगवा होने की शिकायत थाने में की थी। मामला शुक्रवार (13 सितंबर) की रात का है। रेणु का कहना है कि पास में रहने वाला आरोपी संदीप उसकी भतीजी को बहलाकर भगा ले गया है। वह आरोपी को उसके घर से ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी और पीड़िता की तलाश में जुट गई।
National Hindi News, 21 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी फोन बंद कर जीमेल से संपर्क में थाः पुलिस ने जांच के दौरान यह पाया कि आरोपी जैसे ही दिल्ली के बाहर निकला, उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। वह अपने मददगारों से जीमेल से संपर्क साधे हुए था। पुलिस को जैसे ही इस बात की खबर लगी, आरोपी को धरने के लिए उसके जीमेल के आईपी एड्रेस को ट्रैक करना शुरु कर दिया।
होटल से मिला आरोपीः बता दें कि आरोपी अपना लोकेशन बदलता रहा इसलिए पुलिस को उसे पकड़ने में परेशानी हो रही थी। पुलिस को उसका लोकेशन पहले अमृतसर और फिर हिमाचल के ऊना में मिला। लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती, वह वहां से फरार हो जाता था। इसके बाद पुलिस को उसका करनाल स्थित एक होटल का लोकेशन मिला जिसके आधार पर छापा मार उसे गिरफ्तार किया गया।
