Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के सतारा जिले (Satara, Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और पूर्व विधायक (Ex MLC) कांताताई नलवाड़े (Kanta Nalawade) के बंद पड़े बंगले के पास एक महिला की सड़ी- गली लाश (Deadbody) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश की शिनाख्त समेत बाकी तहकीकात शुरू कर दी है।

पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि सतारा के एक गांव में बीजेपी की पूर्व विधायक नलवाडे के परिवार के सदस्यों को बंगले की सफाई के दौरान एक महिला का क्षत-विक्षत शव आंशिक रूप से जमीन में दबा हुआ मिला। इस बंगले में पूर्व विधायक का परिवार कभी-कभार ही रहता है।

Ex MLC के परिवार वालों ने दी पुलिस को सूचना

मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व विधायक के बंद पड़े बंगले के पीछे वाले हिस्से में एक महिला का बिगड़ा हुआ शव मिट्टी में दबा हुआ (Buried Deadbody) मिला। पूर्व विधायक के परिवार वालों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव कई दिन पुराना होने के कारण बहुत खराब हालत में था। उससे काफी बदबू भी आ रही थी।

Satara SP बोले- जल्द कर ली जाएगी लाश की शिनाख्त

सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक (SAtara SP) समीर शेख ने कहा, ‘हमने बंगला परिसर से एक महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया है। हम इस मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। मृतक की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी। सबूतों को इकट्ठा करने के साथ ही मामले की आगे की जांच भी जारी है।” वहीं, सतारा पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने बताया कि वाडे गांव के पास अरफाल फाटा रोड स्थित एक बंगले के कैंपस में मिट्टी के ढेर में आंशिक रूप से दबा सड़ा-गला शव मिला है।

Local Crowd को हटाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब बंगले (Bunglow) की सफाई की जा रही थी। बंगले के पीछे वाले हिस्से में महिला की लाश मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। पुलिस को मौके पर पहुंचने के बाद सबसे पहले काफी मुश्किलों का सामना करते हुए भीड़ को हटाना पड़ा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ बाकी सभी संभव तरीके से शव की पहचान करने की कोशिश में लगी है।