दिल्ली के रोहिणी प्रशांत विहार में रहने वाली दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) की सदस्य के साथ बदमाशों द्वारा स्नैचिंग का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार (04 अक्टूबर) की सुबह का है जब महिला ज्योति राठी अपने बच्चों को स्कूल से छोड़ कर घर वापस आ रही थी। रास्ते में बदमाशों ने महिला के गले की चैन छिनने की कोशिश की थी। घटना से घबराई राठी ने पुलिस में इसकी शिकायत करनी चाही। बता दें कि मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने गई महिला को पुलिस वालों ने आम घटना बताकर चोरी का मामला दर्ज किया। इससे नाराज राठी ने घटना की सीसीटीवी फुटेज निकाल सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। राठी का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या है पूरा मामलाः DCPCR के सदस्य राठी ने बताया कि रोज की तरह वह बच्चे को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रही थी। इस बीच रास्ते में दो बाइक सवारों ने उन पर हमला कर उनका चेन छिनना चाहा। बता दें कि उनके हमले से राठी का बैलेंस बिगड़ गया और वह स्कूटर से गिर गई। इस हमले में राठी का लॉकेट टूट कर उनके स्कूटर में ही गिर गया। बदमाशों ने उन्हें गिरा और स्कूटर में टूटा हुआ लॉकेट देख उनके पास आए और लूटने की कोशिश की। हालांकि महिला के शोर मचाने पर वे मौके से फरार हो गए। यह घटना रोहिणी के सेक्टर 13 के पास की है।
National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
राठी का आरोपः मामले में राठी ने आरोप लगाया है कि पुलिस केस को गंभीरता से न लेकर केवल चोरी का मामला दर्ज किया है। उनका कहना है कि पुलिस ने उनसे आम बात और हर रोज घटने वाली घटना बता कर केवल चोरी का केस दर्ज किया है। उन्होंने यह भी बताया कि सबूत के तौर पर वह इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौपी थी फिर भी मामले को चोरी ही बताया गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने पर पुलिस हुई सतर्कः बता दें कि मामले में पुलिस की गंभीरता को देखते हुए राठी सख्त नाराज थी। उन्होंने घटना का वीडियो ऑनलाइन शेयर कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। उनका यह भी कहना था कि उनके केस को सही से दर्ज किया जाए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और डीसीपी एसडी मिश्रा ने मामले को चोरी के स्नैचिंग के साथ जुड़वाया और पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बता दें कि इस मामले में अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।