उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटी ने अपनी ही मां की हत्या की साजिश रची थी। बेटी ने मां की हत्या करने के लिए प्रेमी को भी घर बुलाया था। प्रेमी ने ईंट से मां से सिर पर वार किए और सिर फोड़ने के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई तो जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
जांच में पुलिस को बेटी पर शक हुआ तो पूछताछ की गई, लेकिन बेटी शुरुआत में इस बारे में इनकार करती रही। बाद में बेटी के मोबाइल की डिटेल खोजी गई। पुलिस को सबूत हाथ लगा तो बेटी से फिर पूछताछ की गई जिसके बाद आरोपी बेटी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। अमर उजाला के मुताबिक, हत्या में इस्तेमाल की ईंट भी पुलिस ने बरामद की है। सदर कोतवाली के हुसैनगर निवासी बचान लोध ट्रैक्टर चलाता है।
घर पर उसकी पत्नी, बेटी और दो बेटे थे। बेटी का गांव के युवक के साथ अफेयर चल रहा था। बेटी ने अपने प्रेमी को फोन किया था। पुलिस पूछताछ में बेटी ने बताया था कि इसमें किसी तरह की कोई आवाज नहीं सुनी गई थी। पुलिस को इससे आरोपी बेटी पर शक हुआ था। बाद में मोबाइल को कब्जे में लेकर सर्विलांस के आधार पर पूछताछ की गई थी। इसमें आरोपी बेटी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
गैंगरेप पीड़िता को पुलिस वाले ने धमकाया: गैंगरेप पीड़िता की वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में पीड़िता पुलिसकर्मी के बारे में बताती है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस मामले की जानकारी बड़े अधिकारियों तक भी पहुंच गई है। सब-इंस्पेक्टर से इस मामले में पूछताछ की गई। सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) अशोक कुमार राय ने आरोपी पुलिसकर्मी का ट्रांसफर पुलिस लाइन्स में कर दिया है।