राजस्थान के जयपुर में एक परिवार की खुशियां देखते ही देखते उजड़ गईं। यहां बिजनेसमैन लतेश गोयल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत बालकनी से गिरने के कारण हुई। इसके बाद उनके बेटे हनी गोयल ने अपनी पत्नी स्नेहा पर पिता की मौत का आरोप लगाया। हनी ने कहा कि उसकी पत्नी ने पिता को बालकनी से धक्का दे दिया। फिलहाल पुलिस ने स्नेहा पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, हनी की मां और बहन की पहले ही एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। हनी की स्नेहा के साथ लव मैरिज हुई थी। खुद पिता ने दोनों की शादी कराई थी। पिता की मौत के बाद हनी ने वीडियो जारी कर पत्नी पर पिता की हत्या का आरोप लगाया।

वीडियो में उसने कहा कि 11 अगस्त की सुबह मृतक लतेश गोयल और स्नेहा में बहस हो गई थी। जिसके बाद स्नेहा गुस्से में आ गई और ससुर को 15 फीट ऊंची बालकनी से धक्का दे दिया। हनी फौरन घायल पिता को अस्पताल लेकर गया। जहां इलाज के दौरान 12 अगस्त को उनकी मौत हो गई। हनी का कहना है कि पिता की मौत के बाद उसकी पत्नी स्नेहा सारे जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई।

इसके बाद पत्नी के परिजन उसके घर के बाहर झगड़ा करने लगे। वहीं हनी की पत्नी ने ससुर की मौत के बाद महिला थाने में परिवाद दिया है। उसने दहेज को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि मामले में अभी भी परिवाद है। एफआईआर होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरी कहानी

जयपुर के जयसिंहपुरा में नारायण धाम के रहने वाले हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन मृतक लतेश गोयल का परिवार खुशी-खुशी रह रहा था। परिवार पर दुखों का पहाड़ तब टूटा जब 2011 में फतेहपुर सीकरी में हुए एक सड़क हादसे में लतेश गोयल की पत्नी आशा और बहन निशी की मौत हो गई इसके बाद पिता-पुत्र की एक दूसरे का सहारा थे। दोनों ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और नई जिंदगी शुरू की। इसके बाद 15 फरवरी 2023 को उनके गोदाम के सामने रहने वाली स्नेहा डे के साथ लव मैरिज हुई। लतेश गोयल को लगा कि अब उनके घर में फिर से खुशियां आएंगी। बहू के आने से वे बहुत खुश थे मगर ऐसा नहीं हुआ। आरोप है कि बहू के घर आने के बाद घऱ में छोटी-छोटी बातों पर कलेश शुरू हो गया। झगड़े होने लगे। लतेश गोयल दुखी होकर शराब पीने लगे। वे गोदाम में रहने लगे।

10 अगस्त को लतेश गोयल गोदाम पर रुके थे। हनी वहां गया और पिता को घर आने को कहा। इसके बाद स्नेहा ने ससुर से बहस शुरू कर दी। वह ससुर को नशा मुक्ति केंद्र भेजने को कहने लगी। उस पर आरोप है कि इसी दौरान उसने ससुर को बालकनी से धक्का दे दिया। इस तरह एक परिवार बिखर गया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी स्नेहा के खिलाफ मारपीट और गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है।