देश में बढ़ते साइबर अपराध चिंता का विषय हैं, साथ ही बीते दिनों गृह समिति ने भी कुछ सुझाव गृह मंत्रालय को दिए हैं। बढ़ते अपराधों के बीच जालसाज नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फरवरी महीनें में वैलेंटाइन वीक के चलते कपल्स गिफ्ट वगैरह देते हैं और अच्छी जगह सेलिब्रेट करने के लिए बुकिंग्स भी करते हैं। ऐसे में जालसाजों के निशाने पर इस बार कपल हैं।
फरवरी के महीनें में वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) 7 फरवरी से 14 फरवरी तक रहता है। इस दौरान कपल हर पल को यादगार बनाने और अपने पार्टनर के लिए कई सारे उपहारों की खरीददारी भी करते हैं। इस दौरान वह सोचते हैं कि डिनर या उपहारों में डिस्काउंट है या नहीं, लेकिन इसी कमजोरी का फायदा उठाने के लिए साइबर अपराधी लोगों को झांसा दे रहे हैं।
साइबर दोस्त की चेतावनी: जालसाज नए-नए तरीकों से ठगने के साथ कपल को आकर्षक गिफ्ट वाउचर और स्कीम का लालच देकर ठगने की कोशिश में रहते हैं। इसीलिए गृह मंत्रालय की ओर से साइबर सुरक्षा विभाग ने अनेक सोशल मीडिया मंचों पर साइबर दोस्त के सहारे लोगों को भ्रामक स्कीमों और आकर्षक गिफ्ट कूपन से बचने की सलाह दी है।
क्या करते हैं साइबर ठग: इस सूचना में ठगी के कई तरीकों को बताया गया है। जैसे कि साइबर अपराधी आपको वैलेंटाइन डे के मौके पर स्पेशल गिफ्ट्स पर डिस्काउंट और बड़े होटल/रेस्तरां में डिनर में भारी छूट से जुड़े कुछ स्पैम लिंक्स भेज सकते हैं। ऐसे में यदि आप इसमें अपनी डिटेल भरेंगे तो आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
इसके अलावा साइबर अपराधी आपको ‘लकी कपल’ बताकर पुरस्कार या उपहार लेने के लिए लिंक भेजकर रजिस्टर करने को भी कह सकते हैं। ऐसे में आप किसी भी असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें।
कैसे रखे खुद को सुरक्षित: साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफ़ॉर्म से भेजे गए लिंक पर भरोसा न करें। साथ ही जिस कंपनी के नाम पर आपको यह मैसेज भेजे गए हैं उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सुनिश्चित भी करें कि क्या ऐसी कोई योजना जारी है। साथ ही भेजे गए ऐसे स्पैम लिंक पर क्लिक करने के बजाय उस मैसेज को ही डिलीट करने में ही भलाई समझे।