आजकल तस्कर नए-नए तरीकों से सोने की तस्करी को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। लेकिन कस्टम अधिकारियों की सक्रियता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है। कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामने आया। जहां अबू धाबी से आए एक यात्री ने बालों की विग के अंदर करीब 600 ग्राम सोना छिपा रखा था, जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। इस मामले में तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कस्टम विभाग के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर तलाशी का काम जारी था। तभी संदेह के आधार पर एक यात्री को अलग किया गया।इसके बाद उस शख्स की तलाशी ले गई, जिसमें पाया गया कि उसने सिर पर विग लगा रखी थी। कस्टम अधिकारियों को विग देखकर मामला कुछ संदिग्ध लगा, क्योंकि इससे पहले भी कई बार तस्करों ने इसी तरकीब का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया था; लेकिन सतर्कता के चलते उन्हें दबोच लिया गया था।

बुधवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर अबू धाबी से लौटे शख्स की बैग की तलाशी के बाद जब विग निकाली तो कस्टम अधिकारी हैरान रह गए। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर दरअसल, इस शख्स ने सिर पर विग के नीचे एक पीला पाउच चिपकाया गया था। जब अधिकारियों ने इस पाउच को खोला तो उसके अंदर 630.45 ग्राम सोना मिला। इस बरामद सोने की कीमत 30.55 लाख के करीब बताई जा रही है।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया है, जिसमें अधिकारी शख्स के सिर में लगी विग हटाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शख्स के सिर में विग के नीचे एक पीले पाउच को चिपकाया गया था। अधिकारियों ने विग के अंदर सोना छिपाकर लाने वाले शख्स को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस शख्स के तार किसी बड़े गोल्ड स्मलिंग गैंग से जुड़े हो सकते हैं।

बता दें कि, हाल के सालों में सोने की अजीबो-गरीब तस्करी के मामले सामने आए हैं। लेकिन अधिकतर मामलों में कस्टम विभाग की सक्रियता के चलते इन तस्करों को धर दबोचा जाता है। कई बार अधिकारियों ने इन मामलों में बताया है कि ऐसे लोग किसी तस्करी के गिरोह के लिए एक कूरियर की तरह काम करते हैं। इसमें लोगों को देश में सोने की तस्करी के लिए 15 से 20 हजार रुपये कमीशन के तौर पर दिए जाते हैं।