हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की उसके गांव में कथित तौर पर दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस को शक है कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस सीआरपीएफ जवान से झगड़ा करने वाले युवक इस हमले में शामिल रहे होंगे। खिलौना पिस्टल लेकर आभूषण लूटने दुकान पर पहुंच गया कांस्टेबल फिर…, छुट्टी लेकर गया था घर, पकड़े जाने पर बताई वजह

पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ जवान की पहचान कृष्ण (30) के रूप में हुई है जो छुट्टी पर थे। पुलिस का कहना है कि सोमवार तड़के जब कृष्ण घर लौट रहे थे तब उनपर दोनों हमलावर गोली चलाने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए। रात 11 बजे प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, अचानक पिता ने देख लिया, फिर जो हुआ… जानकर कांप जाएगी रूह

गोहाना के सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाल सिंह ने फोन पर बताया, ‘‘सीआरपीएफ जवान कृष्ण की हमले में मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ दिन पहले गांव के कुछ युवकों का कृष्ण से झगड़ा हुआ था। उनकी पहचान कर ली गई है।’’ थाना प्रभारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के परिवार में उनकी पत्नी और एक बच्चा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।