मध्य प्रदेश पुलिस ने रतलाम जिले में दिनदहाड़े अपनी भाभी को कथित तौर पर आग लगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़िता की पहचान 33 वर्षीय निर्मला के तौर पर हुई है, जिसकी गंभीर रूप से जलने से मौत हो गई है। यह घटना शनिवार को रतलाम के ढोढर गांव में हुई। आरोपी 40 वर्षीय सुरेश को हत्या के आरोप में एक दिन बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक निर्मला सुरेश के छोटे भाई प्रकाश की पत्नी थी। प्रकाश ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी।
सामने आई वजह
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी सुरेश से पूछताछ की तो उसने अपनी भाभी को जलाने की वजह बताते हुए दावा किया और कहा कि उसके भाई ने आत्महत्या निर्मला की वजह से की थी। पति की मौत के बाद से निर्मला अपने दो बच्चों के साथ ढोढर स्थित अपने ससुराल में रह रही थी।
सुरेश ने अपने भाई की मौत के लिए लगातार भाभी निर्मला को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि शनिवार को उसने कथित तौर पर निर्मला पर रॉड से हमला किया और आग लगाने से पहले उस पर पेट्रोल डाला था, जिसके बाद वह काफी झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस इस मामले की तहक़ीक़ात में जुटी हुई है और सुरेश की मानसिक हालत को लेकर भी मुआइना किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल सुरेश पर किन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है। सुरेश का कहना था कि उसका भाई अपनी पत्नी यानी निर्मला की वजह से मानसिक तौर पर परेशान था और उसने इसीलिए आत्महत्या कर ली थी, सुरेश इसीलिए विमला से बदला लेना चाहता था।