जब टीम में जगह बनाने के लिए यह दिग्गज क्रिकेटर संघर्ष कर रहा था तब उसने गुस्से में आकर फिटनेस ट्रेनर के सामने अपने कपड़े उतार दिये। उसने ट्रेनर से पूछ लिया था कि – फैट कहां है? इस मामले में इस खिलाड़ी की बोर्ड से शिकायत भी की गई थी। इतना ही नहीं इसने बोर्ड से अपने अनुबंध का भी उल्लंघन किया था और साल 2017 में इसपर तीन मैचों का प्रतिबंध और दस लाख रुपए का जुर्माना भी लगा था।
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के दिग्गज और विवादित विकेटकीपर, बल्लेबाज उमर अकमल की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक उमर अकमल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस सिलसिले में पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उमर अकमल जांच पूरी होने तक क्रिकेट से जुड़े किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकते।
पीसीबी ने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच चल रही है और बोर्ड इसपर कोई बयान नहीं देगा। यहां तक कि बोर्ड ने यह भी नहीं बताया है कि अकमल ने किस तरह की आचार संहिता का उल्लंघन किया है जिसके तहत उनपर यह कार्रवाई की गई है। अकमल ने पाकिस्तान के लिये 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं. उनकी छवि बेहद प्रतिभावान लेकिन अनुशासनहीन खिलाड़ी के रूप में है।
मुजरा देखते पकड़ाए थे: उमर अकमल एक फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के दौरान विवादों में आ गए थे। वो अपने कुछ दोस्त के साथ मुजरा देखने गए थे और तभी पुलिस ने रेड मारकर उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझे: उमर अकमल एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझ गए थे। इसके अलावा मिकी ऑर्थर से उनकी मैदान पर ही तीखी बहस हुई थी। शोएब अख्तर ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की थी। उमर अकमल पर एक थियेटर में मारपीट करने का आरोप भी है।
इसके अलावा Global T20 Canada League 2019 के दौरान उमर अकमल ने बताया था कि मैच फिक्सिंग के लिए उनके संपर्क किया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस बारे में तुरंत International Cricket Council (ICC) Anti-Corruption Unit से संपर्क भी किया था।

