पूरी दुनिया से अभी कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। ‘सुपर पावर’ के तौर पर पहचान रखने वाले अमेरिका को भी इस वायरस ने भयानक दर्द दिया। इस बीच अमेरिका के New Orleans में आयोजित एक Swingers Party में शामिल 300 लोगों में से 41 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं। इस पार्टी को Bob Hannaford ने आयोजित किया था। यह पार्टी 11 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक चली थी। हालांकि कहा गया था कि इस पार्टी में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य सभी जरुरी सुरक्षात्मक उपाय किये गये थे। इतना ही नहीं पार्टी में शामिल लोगों से यह भी कहा गया था कि वो एक डायरी अपने साथ रखें और अगर वो किसी से 10 मिनट से ज्यादा मिलते हैं तो उसके बारे में डायरी में जरुर लिखें।
NOLA.com के मुताबिक इसी तरह की पार्टी में पिछले साल करीब 2000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। हाल में आयोजित हुए इवेंट में शामिल होन वाले लोगों का इवेंट में आने से पहले कोरोना टेस्ट भी किया गया था। बावजूद इसके 23 नवंबर को सबसे पहले 5 लोग पॉजीटिव पाए गये। अगले ही दिन 14 अन्य लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। पार्टी के आयोजन कर्ता ने बताया है कि अब तक 41 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं और फिलहाल इन लोगों के कॉन्टैक्ट में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
Hannaford ने बताया है कि इनमें से ज्यादातर Mild या Asymptomatic लक्षण वाले लोग हैं। बहरहाल पार्टी में एक साथ इतने लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद आयोजनकर्ता Bob Hannaford ने अफसोस जताया है। बॉब ने अपने ब्लॉग में लिखा कि ‘अगर मेरे पास समय में वापस जाकर अपना फैसला बदलने की ताकत होती तो वो कभी इस इवेंट का आयोजन नहीं कराते।’ बॉब ने अपने ब्लॉग में लिखा- ‘अगर मुझे पता होता कि ऐसा हो सकता है तो मैं कभी इस इवेंट को नहीं कराता…मुझे ये बात लगातार परेशान कर रही है और ये तब तक परेशान करती रहेगी जब तक सब कुछ पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता।
