यूपी के बाराबंकी से दिल दुखाने वाली एक खबर सामने आई है। यहां एक कपल ने अलग-अलग गाड़ियों के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ग्राम बरावां के पास एक जोड़े ने अलग-अलग सुसाइड कर लिया। दोनों ने अलग-अलग गाड़ियों के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों रिलेशनशिप में थे।
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों घटनाओं में करीब 11 मिनट का अंतर था। दोनों घटनाओं के बारे में एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया की कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात एक युवक और युवती ने अलग-अलग गाड़ियों के आगे कूदकर कर आत्महत्या कर ली।
पहले गाड़ी के सामने कूदी लड़की
पुलिस ने बताया की दोनों ही हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। हत्या का कारण कथित तौर पर प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें दिखा कि कि रात 11:57 बजे एक लड़की तेज गति से आ रही कार के आगे कूद गई। वहीं, कैमरे से लिये गये वीडियो में दिख रहा है कि रात 12:08 बजे एक युवक तेज गति से आ रहे ट्रक के आगे कूद जाता है। पुलिस ने कहा कि युवक की पहचान 30 साल के सुरेश कुमार रावत के रूप में की है। वह कल्याणपुर का रहने वाला था। जबकि करीब 27 साल की युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के कारणों की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।