मध्य प्रदेश के बेतुल में नाबालिग बच्ची से रेप का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार किया, जो कॉर्पोरेटर है और खुद को ‘हजार बहनों का भाई’ बताता है। पुलिस के मुताबिक, यह कॉर्पोरेटर राखी फेस्टिवल आयोजित करने के लिए काफी मशहूर है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को इस मामले से संबंधित एक गुमनाम खत मिला। बताया जा रहा है कि यह खत जिस शख्स ने पुलिस को सौंपा है, वह खुद को ‘सजग प्रहरी’ कहता है और इस तरह के जघन्य अपराधों का खुलासा करता है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कॉर्पोरेटर की पहचान राजेंद्र सिंह उर्फ केंदू बाबा के रूप में हुई, जिसे सोमवार (1 जुलाई) को गिरफ्तार किया गया। बेतुलगंज के थाना प्रभारी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पत्र में आरोपी के खिलाफ जघन्य आरोप लगाए गए हैं। पत्र के आधार पर पुलिस पीड़िता तक पहुंची, जिसने आरोपों की पुष्टि की और कार्रवाई करने की मांग की।

National Hindi News, 2 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को उनकी सुरक्षा का भी आश्वासन दिया है। पुलिस ने इस मामले में रविवार रात केस दर्ज किया और सोमवार को उसकी तलाश शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया। राजेंद्र राखी फेस्टिवल आयोजित करने के लिए काफी मशहूर है, जिसमें हजारों महिलाएं उसे राखी बांधती हैं। थाना प्रभारी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि आरोपी राजेंद्र सिंह बेतुल के जाकिर हुसैन वॉर्ड का रहने वाला है। जांच में सामने आया है कि उसने मामले की जानकारी किसी को देने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पुलिस के मुताबिक, करीब एक साल से पीड़िता का यौन उत्पीड़न हो रहा था। जब बच्ची की मां को मामले का पता लगा तो उसने आरोपी का विरोध किया था। हालांकि, राजेंद्र ने धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के घर के पास गश्त बढ़ा दी है। साथ ही, कहा है कि अगर पीड़िता व उसके परिजनों को सुरक्षा की जरूरत होगी तो वह भी मुहैया कराई जाएगी।