कोरोना केयर सेंटर में शराब और चिकेन पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वायरल तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि कोरोना केयर सेंटर में मरीजों ने जाम छलकाए और चिकेन भी खाए। तस्वीरें हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की बताई जा रही हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि जब कोरोना सेंटर में परिजनों को छोड़कर अन्य किसी के आवाजाही पर रोक है तो फिर यह शराब आया कहां से? सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और जांच की मांग की है।

तस्वीरें देखने के बाद यहां के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने जांच के आदेश दिेये हैं। जो तस्वीरें वायरल हुई हैं उसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि तीन लोगों ने यहां पार्टी की है। तस्वीर में तीन लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं। ‘News18’ से बातचीत में चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि सेंटर में शराब पीने की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जांच बैठाई गई है।

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि जब उक्त व्यक्ति को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया, उसी दौरान वह अपने साथ शराब की बोतल लेकर आया था। वह अपने सामान के साथ शराब लाया था। चिकन और फल कोविड केयर सेंटर में ले जाने की अनुमति है, लेकिन शराब लेकर कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकता है…जांच पूरी होने के बाद ही सही तथ्य सबके सामने आ सकेगा। आपको बता दें कि इसी कोरोना केयर सेंटर परिसर में कुछ दिनों पहले एक युवक को शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया था।

इससे पहले अहमदाबाद की वस्त्रापुर पुलिस द्वारा 15 अगस्त को लेकर होटलों में चेकिंग की कार्रवाई की गई थी। ऐसे में वस्त्रापुर पुलिस ने कोविड केयर सेन्टर के तौर पर घोषित की गई जंजीर होटल में चेकिंग की तो पुलिस को होटल के दूसरी मंजिल के रुम नंबर 208 में कोरोना पॉजिटिव रोगी के पास से एक शराब की बोतल मिली थी।

शराब की बोतल के पास बैठे व्यक्ति की पूछताछ की गई तब पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है और उसका नाम जय पटेल है। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव रोगी जय पटेल के साथ आकाश पटेल नामक उसका दोस्त भी रुम में बैठा था जिससे वस्त्रापुर पुलिस ने शराब की बोतल के साथ जय पटेल और आकाश पटेल की गिरफ्तारी की थी।