Coronavirus, Covid-19 India Lockdown: खतरनाक कोरोना वायरस के खौफ ने आम लोगों को हैरत में डाल रखा है। देश में लॉकडाउन है और सरकार का पूरा ध्यान इस बात पर है कि कोरोना संक्रमित लोगों को क्वारनटीन किया जाए। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश से आई खबर ने सभी को चौंका दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेरठ में 19 विदेशी मौलवी मस्जिद के अंदर से मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी हाल ही में विदेश से लौटे हैं तथा बीते 17 मार्च से वो मस्जिद के अंदर ही रह रहे हैं।
‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट के मुताबिक 29 मार्च, 2020 को यहां पुलिस को खूफिया तंत्र ने जानकारी दी कि मोहल्ला हीराला स्थित बिलाल मस्जिद में कई विदेशी ठहरे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और दलबल के साथ यहां पहुंची। पुलिस ने मस्जिद के अंदर मौजूद 10 मौलवियों को पकड़ा। पता चला कि यह जमात 17 मार्च को सूडान और केन्या से आई थी तथा इसके बाद से वो यहां रह रहे थे। जांच टीम ने इनके पासपोर्ट और वीजा को तुरंत जब्त कर लिया। जांच टीम ने इन सभी को किसी भी हालत में अब मस्जिद से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।
इधर सरधना की आजाद नगर स्थित मस्जिद में भी कुछ विदेशी नागरिकों के आने की सूचना भी पुलिस को थी। रविवार को ही पुलिस की एक अन्य टीम इस मस्जिद में पहुंची। पुलिस को पता चला कि 21 मार्च को यहां यहां 9 विदेशी मौलवी आए थे।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत सभी विदेशी मौलवियों के बारे में अन्य सूचनाएं भी इकठ्ठा कर ली। विदेश से आने के बावजूद प्रशासन को सूचना ना देने के आपराध में पुलिस ने मस्जिद के काजी समेत कई अ्न्य लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व 14 विदेशी अधिनियम तथा महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस इन सभी विदेशी मौलवियों के कोरोना टेस्ट का भी इंतजाम कर रही है। साथ ही साथ यह भी पता किया जा रहा है कि यह सभी देश में क्यों आए थे और आने के बाद यह लोग किनके संपर्क में आए?

