रात का खाना खाने के बाद पुलिस अधिकारी राज कुमार राजपूत सादी वर्दी में टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने बैरिकेडिंग कर रखी है और एक शख्स बैरिकेडिंग के पास पुलिस वालों से बहस कर रहा है। राज कुमार ने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और इस पूरी घटना को वो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे। लेकिन इसके बाद इस कहानी में जो कुछ भी घटित हुआ वो काफी चौंकाने वाला रहा। यह मामला दिल्ली के जेजे कॉलोनी का है। इलाके का कु्ख्यात बदमाश भूरी बीते रविवार (19 मई, 2019) की रात करीब 9.30 बजे जेजे कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाई गई सुरक्षा जांच को लेकर पुलिस वालों से बहस कर रहा था। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राज कुमार राजपूत उस वक्त रास्ते से गुजर रहे थे और यह सब होता देख वो वहीं छिपकर भूरी का वीडियो बनाने लगे।
लेकिन करीब 10 मिनट के बाद ही भूरी की नजर 55 साल के राज कुमार पर पड़ गई। अपनी रिकॉर्डिंग होता देख भूरी बौखला गया उसने दौड़ कर ईस्ट दिल्ली के कस्तूरबा कॉलोनी के बाद राज कुमार को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक राज कुमार को पकड़ने के बाद भूरी ने उनपर उसकी रिकॉर्डिंग करने का आरोप लगाया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इलाके के रहने वाले पवन नाम के एक अन्य शख्स ने जब राज कुमार को बचाने की कोशिश की तब भूरी ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिस वक्त पवन इस डॉन से लड़ रहे थे उस वक्त राजपूत को वहां से भागने का मौका मिला और वो वहां से निकल कर पास स्थित एक घर में चले गए। लेकिन भूरी दौड़ कर वहां पहुंचा और उसने राज कुमार को घर की सीढ़ियों से धक्का दे दिया। राज कुमार को इस दौरान गहरी चोट आई।
पवन ने उसी वक्त राज कुमार की बेटी को फोन कर उनके पिता पर हुए हमले की जानकारी दी। राज कुमार की बेटी वारदात की जगह पर अपनी स्कूटी से पहुंची। लड़की ने बताया कि उनके पिता घर वापस जाना चाहते थे लेकिन जैसे ही वो स्कूटर पर बैठे को बेहोश गए। उसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुख्यात डॉन भूरी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है।
बता दें कि भूरी दिल्ली का जाना-माना क्रिमिनल है। उसपर छिनौती, डकैती और हत्या की कोशिशों से जुड़े 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। भूरी शराब के अवैध कारोबार में भी संलिप्त रहा है और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी इस काम में लिप्त रहे हैं। (और…CRIME NEWS)

