गाजियाबाद में 4 युवकों को सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने से रोकना यूपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया। आरोपियों ने उन्हें लाठियों से बुरी तरह धुन डाला। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। यह घटना रविवार (26 मई) की रात विजय नगर में हुई। फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। उनके खिलाफ मारपीट, धमकाने और सरकारी काम-काज में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
नशे में धुत युवकों को लगाई थी फटकारः पीड़ित कॉन्स्टेबल राजेंद्र रविवार रात करीब 11 बजे विजय नगर एरिया में गश्त कर रहे थे। उस दौरान मेडिकल क्रॉसिंग के पास 4 युवक सड़क किनारे शराब पीते नजर आए। उन्होंने युवकों को फटकारा तो वे भड़क गए और कॉन्स्टेबल के साथ अभद्रता करने लगे। आरोपियों की पहचान विजय नगर निवासी आकाश, पवन, विकास और पारुल के रूप में हुई है।
National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
नशे में धुत एक युवक ने किया हमलाः बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवकों को फटकार लगाने के बाद राजेंद्र गश्त पर निकल पड़े। इस बीच एक युवक ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। वहीं, 2 युवक उन्हें डंडे से पीटने लगे। साथ ही, पत्थर भी मारे, जो कॉन्स्टेबल के सिर में लगे।
कंट्रोल रूम से मांगी मददः राजेंद्र ने किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रविवार देर रात रात एक आरोपी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद बाकी तीनों युवकों को भी दबोच लिया गया। बता दें कि विजय नगर में इस तरह की यह दूसरी घटना है। बता दें कि 19 मई की रात लालकुआं में 2 गुटों के बीच झड़प हो रही थी। इसकी सूचना मिलने के बाद पीआरवी से 3 पुलिसकर्मी मामला सुलझाने गए थे। वहां लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया था।