झारखंड के जमशेदपुर से सांप्रदायिक तनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बिष्टुपुर के बेल्डीह स्थित एक क्रिश्चियन स्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां छात्रों को खेल-खेल में अपने भगवान को याद करना महंगा पद गया। स्कूल में यह नारा लगने की खबर जंगल की आग की तरह फ़ैल गई जिसके बाद इस संबंध में स्कूल प्रशासन की ओर से इस संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
National Hindi News, 21 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
17 बच्चों को किया सस्पेंड: घटना की जानकारी मिलते ही प्रिंसिपल ने इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए आनन-फानन में अनुशासन समिति की आपात बैठक बुलाई जिसके बाद संबंधित बच्चों के निलंबन का फैसला किया गया। प्रिंसिपल एल पीटरसन की अध्यक्षता में यह फैसला किया गया कि सभी 17 बच्चों को सस्पेंड कर दिया जाए।
हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत करने का आरोप: इस घटना की जानकारी मिलते ही ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) नेता अप्पू तिवारी ने मामले पर स्कूल प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के खिलाफ शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से करते हुए यह कहा कि स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में ऐसी कार्रवाई करके हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि जय श्रीराम का नारा लगाने पर कार्रवाई करना उचित नहीं है, इसीलिए स्कूल पर इस विषय में कार्रवाई होनी चाहिए।
कार्रवाई पर क्या बोले: बच्चों को सस्पेंड किए जाने के मामले जिला शिक्षा पधाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद ही स्कूल पर नियम के तहत कार्रवाई होगी। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल एल पीटरसन का कहना है कि स्कूल इस तरह की हरकतों के चलते पहले भी विवादों में रह चुका है और अब वह इस तरह की कोई घटना नहीं चाहते। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से परीक्षा होने के कारण बच्चों को स्टडी लीव पर भेज दिया गया है।