झारखंड के गोड्डा जिले में एक गांव के कुछ लोगों का जबरन धर्मांतरण कराने के प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने एक पादरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का यह भी कहना है कि अपनी भूमि गिरजाघर को दान देने के लिए दबाव बनाने के आरोप भी इन लोगों पर लगा है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने मंगलवार (10 सितंबर) को बताया कि राजदह गांव के लखीराम बेसरा ने शिकायत की थी कि वहां का स्थानीय पादरी विनोज वी के और मुन्ना हंसदा लोगों को जबरन ईसाई बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

केरल से आया पादरी धर्म परिवर्तन कराने की फीराक में थाः पुलिस ने जांच के बाद आठ सितंबर को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2017 के तहत अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पादरी पर आरोप है कि वह केरल से यहां तैनाती पर आया था और वह गांव के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए लगातार प्रयास भी कर रहा था। पुलिस अन्य गिरफ्तार पादरी के साथियों से भी पूछताछ में लगी है।

National Hindi News, 11 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस को दो और आरोपियों की तलाशः पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है जो अब तक फरार हैं। बता दें कि आरोपियों पर ग्रामीणों पर दबाव बनाकर उनकी जमीन भी गिरजाघर को हस्तांतरित करवाने की कोशिश के आरोप हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।