उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित गांधी सेवा निकेतन आश्रम में महिला टीचर को छात्रों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना कक्षा में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चे पहले टीचर से बहस करते हैं और उनका बैग उठाकर फेंक देते हैं। इसके बाद वे टीचर को थप्पड़ मारते हैं और कुर्सी से मारपीट करने लगते हैं। पीड़ित टीचर ने इस मामले में संस्था के प्रबंधक पर बच्चों को उकसाने का आरोप लगाया।
पीड़िता ने दी यह जानकारी: महिला अधिकारी ममता दुबे ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं गांधी सेवा निकेतन आश्रम में काम करती हूं। संस्था के प्रबंधक ने छात्रों को मुझे पीटने व गाली देने के लिए उकसाया। मुझे कुर्सी से मारा गया और थप्पड़ मारे गए। मैंने इस मामले में डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट से शिकायत की है।’’
#WATCH A child welfare official, Mamata Dubey, was thrashed by students at Gandhi Sewa Niketan in Raebareli, yesterday. pic.twitter.com/ZCBGJeZ8Z3
— ANI UP (@ANINewsUP) November 12, 2019
महिला टीचर ने लगाया यह आरोप: फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आश्रम का स्टाफ महिला टीचर को क्यों पिटवाना चाहता है? साथ ही, संस्था के प्रबंधक छात्रों को क्यों उकसा रहे हैं। पीड़िता का कहना है, ‘‘आश्रम का प्रशासन काफी समय से मुझे परेशान कर रहा है। 2 दिन पहले वॉशरूम का दरवाजा उस वक्त बाहर से बंद कर दिया गया था, जब मैं अंदर थी।’’
Hindi News Today, 13 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
अधिकारियों ने दिया यह जवाब: पीड़िता का दावा है कि उसने इस संबंध में अधिकारियों से भी बात की। ऐसे में अधिकारियों का जवाब था, ‘‘बच्चे जो चाहते हैं, कर सकते हैं। जब मैं 2 दिन बाद आश्रम गई तो बच्चों ने मेरे साथ मारपीट की। इस संबंध में मैंने जिला प्रशासन से भी शिकायत की है।’’ अपनी शिकायत में महिला अफसर ने कई बार दुर्व्यवहार किए जाने की बात कही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।