छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार को 28 साल एक शख्स की उसकी पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। शख्स ने कथित तौर पर पत्नी से कहा था कि अगर वो उसे बच्चा नहीं देगी तो वो दूसरी महिला से शादी कर लेगा। ये घटना तब हुई जब पीड़ित बलिराम मांझी अपनी 26 साल की पत्नी नैहारो के साथ शराब पी रहा था।

घर में खून से लथपथ पड़ा था शव

बता दें कि इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मांझी का एक रिश्तेदार घटना वाली रात उससे मिलने आया। घर आने पर उसने देखा कि मांझी का शव खून से लथपथ पड़ा था और पत्नी कहीं नहीं दिख रही थी।

यह भी पढ़ें – जमानत मिलने के 5 साल बाद भी घर नहीं जा पाया कैदी, पुलिस भी हो रही परेशान, जानें क्या है पूरा मामला

घर पर लावारिश लाथ देखने के बाद रिश्तेदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पूरे मामले में पुलिस ने पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें – गाजीपुर : मुर्गा खरीदने के दौरान हुई बहस, कस्टमर ने चिकन काटने वाली चाकू से दुकानदार पर किया हमला

शुरुआती जांच में पता चला है कि पति के सिर और चेहरे पर कई बार कुल्हाड़ी से वार किया गया था। हत्या करने के बाद, पत्नी तुरंत मौके से भाग गई और उसे खून से लथपथ वहीं छोड़ गई।

हत्या में इस्तेमाल हथियार पुलिस ने किया जब्त

घटना के संबंध में सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया, “आरोपी पत्नी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस ने जब्त कर लिया है।”

बता दें कि दंपति की शादी को तीन साल हो चुके थे। हालांकि, वे गर्भधारण करने में संघर्ष कर रहे थे। पति इसके लिए पत्नी को दोषी ठहरा रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, दंपति इस बात को लेकर महीनों से लगातार झगड़ रहे थे। हमले से पहले, पति ने उसे गाली दी थी और चेतावनी दी कि अगर वो गर्भधारण करने में असमर्थ रही तो वो उसे छोड़कर दूसरी महिला के पास चला जाएगा।