छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के गर्भवती हो जाने के बाद आरोपी अपने वायदे से मुकर गया, जिसके बाद पीड़िता ने जगह खाकर आत्महत्या कर ली। अब पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पीड़िता को प्रेम के जाल में फंसाकर कई महीने तक उसके साथ रेप करता रहा। इसके बाद नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद नाबालिग को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन वह इससे बेहद परेशान हो गई थी और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत कराई थी।

4 महीने की गर्भवती हो गई थी नाबालिग: आरोपी मुसरा रेलवे लाइन पर काम करता था। उसने पीड़िता को पहले प्रेम जाल में फंसाया था और बाद में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. इसके बाद पीड़िता 4 महीने की गर्भवती हो गई थी. एक दिन पीड़िता के अचानक तबीयत बिगड़ने से पेट में दर्द होने लगा तो उसे स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि यहां उसके हालत स्थिर नहीं हुई तो उसे बड़े अस्पताल भेज दिया गया।

आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया गुनाह: इसके बाद पीड़िता ने जहर खा लिया था। परिजनों तुरंत पीड़िता को अस्पताल लेकर गए थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि जहर खाने से पीड़िता के गर्भ में पल रहे चार महीने के बच्चे की भी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने शिकायत मिलते ही इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।