Cइधर छत्तीसगढ़ में एक पुलिसवाले पर आरोप लगा है कि उसने ‘पापा’ नहीं बोलने पर डेढ़ साल की मासूम बच्ची को सिगरेट से जलाया। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि पुलिसवाले ने बच्ची की मां की पिटाई भी की। इस मामले में आरोपी पुलिसवाले को शनिवार (31-10-2020) को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला बालोड जिले का है।
मामले की मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल अवनीश राय ने इस घटना को गुरुवार को अंजाम दिया था और फिर वो फरार हो गया था। बालोड के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने न्यूज एजेंसी ‘PTI’ को बताया कि आरोपी को दुर्ग जिले के भिलाई शहर से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि बालोड जिले में पोस्टिंग के दौरान आरोपी कॉन्स्टेबल महिला के घर में रहता था। करीब एक महीने पहले पुलिसवाले का ट्रांसफर दुर्ग जिले में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवनीश राय ने महिला को कुछ पैसे उधार दिये थे। 24 अक्टूबर को आरोपी पुलिसवाला अपने पैसे लेने के लिए महिला के घर गया था और उसके बाद से वहीं पर रहा था।
गुरुवार की रात अवनीश राय ने महिला की डेढ़ साल की मासूम बच्ची को जबरन ‘पापा’ कहने के लिए कहा। जब बच्ची ने कोई जवाब नहीं दिया तब पुलिसवाले ने बच्ची के चेहरे, पेट और हाथ पर सिगरेट से कई बार जलाया। आरोप यह भी है कि घर से फरार होने से पहले उसने महिला के साथ मारपीट भी की।
अब इस मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, औऱ 324 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।