छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक नारी निकेतन की वार्डन का हिटलरशाही रवैया सामने आया है, जहां वह निकेतन में रहने वाली महिलाओं/युवतियों से अपनी सेवा कराती थी। यहां तक कि उन महिलाओं से अपने घर का भी सारा काम करवाना भी उनकी लिस्ट में रहता था। जब भी कोई महिला इस काम से मना करती उसे वार्डन के कोप का शिकार होना पड़ता था लेकिन अब इन्हीं वार्डन का ऐसा वीडियो वायरल हुआ कि कुर्सी ही छिन गई।

दंतेवाड़ा का पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित नारी निकेतन से सामने आया है। इस नारी निकेतन में फिलहाल एक दर्जन युवती/महिलाएं रहती हैं। कल्पना रथ नाम की महिला यहां वार्डन हुआ करती थी। कल्पना रथ पर आरोप है वह यहां रहने वाली महिलाओं से अपने घर का झाड़ू-पोछा करवाती थी और अपनी सेवा भी करवाती थी।

वार्डन पर थे कई आरोप

इसके अलावा, कल्पना रथ पर आरोप यह भी थे कि वह इन सब कामों से मना करने पर उन्हें प्रताड़ित भी करती थी। हालांकि, इसी बीच कल्पना रथ का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह एक युवती से पैर दबवाती और मालिश करवाती नजर आ रही थी। वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया और कलेक्टर विनीत नंदनवार ने संज्ञान लेते हुए वार्डन को सस्पेंड कर दिया है।

खाना देने में करती थी आनाकानी

बता दें कि, नारी निकेतन में वह महिलाएं रहती हैं जो बेसहारा होती हैं या फिर उन्होंने अपने परिवार को किन्हीं कारणों से छोड़ दिया होता है। बताया जा रहा है कि जब वार्डन कल्पना रथ एक महिला से अपने पैर में मालिश करवा रही थी तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया। नारी निकेतन की कई महिलाओं ने उन पर यह भी आरोप लगाया था कि वह खाना देने में भी आनाकानी कर देती थी।

वीडियो हुआ था वायरल, जांच के आदेश

इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी बताया कि, वीडियो सामने आने के बाद वार्डन पर कड़ी कार्रवाई की गई थी और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो में दिख भी रहा था कि वह कुर्सी पर आराम से बैठी हैं और एक युवती जमीन पर बैठकर उनके पैर में मालिश कर रही है। हालांकि, अब इस मामले में वार्डन पर लगे आरोपों के बाद विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।