छत्तीसगढ़ में एक मौलाना पर 9 साल की नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है। रायपुर में हुई इस घटना को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी मौलाना बच्ची को उर्दू का तालीम दिया करते थे। 25 साल के मौलाना मोहम्मद अऱशद रहमानी पर आरोप है कि उन्होंने पहले भी कई बार बच्ची से छेड़छाड़ किया था। रविवार को लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ उन्होंने दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है। मौलाना पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी मौलाना अऱशद रहमानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां पुलिस का कहना है कि मदरसा टीचर पर बच्ची से पहले भी कई बार छेड़छाड़ करने की बात सामने आ रही है। अभी सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
इधर यूपी पुलिस पर मदरसा के एक शिक्षक की पिटाई का आरोप लगा है। यह मामला मुजफ्फरनगर का है। मदरसा टीचर की पिटाई के बाद यहां हंगामा मच गया। कई स्थानीय लोग और कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने यहां पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि बीते रविवार को शिक्षक अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे। काकरौली इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने उन्हें रोका।
टीम में शामिल सब-इंस्पेक्टर पर आऱोप है उन्होंने मदरसा शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं यह भी आरोप है कि उनका मोबाइल छिन लिया गया तथा उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गईं। इस मामले में यहां कुछ धर्मगुरुओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर यह आरोप लगाए हैं। हंगामा बढ़ता देख काकरौली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मुकेश सोलंकी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वस्त किया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।