छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की पिटाई का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर से भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में एक भिखारी की पिटाई कर दी। लोगों ने सड़क किनारे बैठे भिखारी पर इतने लात-घूंसे बरसाए कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।
दुर्ग में भिखारी की भीड़ ने की पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना दुर्ग इलाके की है। दुर्ग में भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में शुक्रवार को एक भिखारी की भीड़ ने पिटाई कर दी। यह मामला इसी इलाके में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की पिटाई के ठीक एक दिन बाद आया है। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा भिखारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे मामूली चोटें आई हैं। फिर उसे मेंटल क्लीनिक में भेज दिया गया ताकि उसका ध्यान रख सकें। बता दें कि
बीच बाजार महिला को लोगों ने घेरा, SSP ने किया अनुरोध
इसी तरह के मामले में एक दिन पहले ही तीन लोगों को पिटाई की गई थी, उसके बाद रायपुर में भी बच्चों ले साथ एक महिला को देखकर भीड़ ने घेर लिया था। जबकि महिला एनजीओ के कुछ बच्चों को लेकर कपड़े खरीदने पहुंचे थे। इस मामले के बाद ही रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने कहा था कि राजधानी समेत प्रदेशभर में बच्चा चोर गैंग के घूमने की अफवाह फैल रही है। आम लोगों से आग्रह है कि वे बच्चा चोरी के शक में किसी के साथ मारपीट न करें।
भिखारी की पिटाई के मामले में तीन अरेस्ट
दुर्ग में भिखारी की पिटाई के मामले में आईपीसी की धारा 34 (एक सामान्य इरादे के लिए कई लोगों द्वारा आपराधिक कृत्य), 294 (गाली देना), 506 (आपराधिक धमकी) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही पिटाई के आरोप में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रदेश में सामने आए पिटाई के दो मामले
यह लगातार दूसरी घटना है जहां स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के संदेह में लोगों की पिटाई की है। इससे पहले भिलाई में तीन साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया था। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वे कानून अपने हाथ में न लें। पुलिस और भी लोगों की पहचान करने का काम कर रही है ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।