‘इस चीयरलीडर ने ऐश-ओ-आराम के लिए अपने नवजात बच्चे को बेरहमी से मार डाला।’ यह मामला अदालत में है और यह बात कहते हुए प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट में यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बच्चे को जिंदा जला दिया गया। चीयरलीडर ने इस नवजात को इसलिए मारा क्योंकि वो अपने बेहतरीन जीवन में किसी तरह का अड़ंगा नहीं चाहती थी।
अदालत में कहा गया कि बच्चे को मारने की घटना साल 2017 के मई के महीने में हुई थी। उस वक्त पैथोलॉजिस्ट ने कहा था कि बच्चे की जली हुई हड्डियां बरामद की गई थीं। हालांकि बाद में इस पैथोलॉजिस्ट ने अपना बयान बदल लिया था। Brooke Skylar Richardson नाम की इस चीयरलीडर ने अपने नवजात का अंतिम संस्कार करने की बात कबूल भी की थी। बाद में उसके अटॉर्नी ने कहा कि उसका यह कबूलनामा मजबूरी में दिया गया बयान था। इसके बाद चीयरलीडर ने कई साक्षात्कार में बच्चे को जलाने और उसे नुकसान पहुंचाने की बातों से इनकार कर दिया था।
Brooke Skylar Richardson नाम की चीयरलीडर पर आरोप है कि उसने अपने घर के बैकयार्ड में अपने बेबी को जला डाला था। बीते 12 सितंबर, 2019 को अदालत में उसपर हत्या और बच्चे को खतरे में डालने का अपराध साबित नहीं हुआ। 20 साल की इस चीयरलीडर अगर सभी अपराधों में दोषी पाई जाती है तो उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है। रिचर्डसन पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है।
बीते बुधवार को अदालत में तीन घंटे तक चली बहस के बाद ज्यूरी ने इस चीयरलीडर को हत्या का दोषी तो नहीं पाया लेकिन उसे लाश के साथ क्रूरता बरतने का दोषी पाया गया है और इस जुर्म में उसे ज्यादा से ज्यादा एक साल जेल की सजा होगी।
सजा सुनाए जाने के दौरान चीयरलीडर Brooke Skylar Richardson रोने लगीं। जैसे ही उसे हथकड़ियां पहनाई गईं उसने अपनी मां से कहा कि ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं।’ ‘WYKC’ की रिपोर्ट के मुताबिक ओहिया में उसे कम से कम 6 महीने की सजा होगी। हालांकि रिचर्डसन के वकील ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें इस सजा की उम्मीद नहीं थी कि क्योंकि उसने इस छोटे से शहर में काफी समय गुजार दिया है।
मई, 2017 में रिचर्डसन ने आधी रात को Carlisle स्थित अपने घर की सीढ़ियों के पास बने ट्वॉयलेट में एक बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन जल्दी ही इस बच्चे को बैकयार्ड में जला दिया गया। इस घटना के करीब 2 महीने के बाद एक Gynecologist से बातचीत करते हुए इस चीयरलीडर ने इस बारे में बताया था। जिसके बाद यह मामला खुल गया था और कोर्ट तक पहुंच गया।
चीयरलीडर के दावों के उलट प्रॉसीक्यूटर ने इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में रिचर्डसन द्वारा अपनी मां को भेजे गए एक मैसेज के बारे में बताया। प्रॉसीक्यूटर ने बताया कि जब रिचर्डसन के शरीर में बदलाव हुए थे तो उसने अपनी मां से कहा था कि उसका वजन बढ़ गया। बच्चे को जन्म देने के बाद उसने उन्हें मैसेज किया कि ‘मुझे मेरी Belly वापस मिल गई है और मैं अब कोई भी कपड़ा पहन सकती हूं…मैं काफी खुश हूं।’
डिफेंस की तरफ से हालांकि यह कहा गया था कि रिचर्डसन की मां किम अपनी बेटी के बढ़े हुए वजन को लेकर उससे खुलकर बातचीत करती थीं। उन्होंने एक मनोवैज्ञानिक से अपनी बेटी की जांच भी कराई थी। इस मनोवैज्ञानिक को चीयरलीडर ने बताया था कि 12 साल के एक लड़के न उसके साथ बलात्कार किया है। बहरहाल अब इस मामले में चीयरलीडर पर सभी आरोप तो साबित नहीं हो सके लेकिन जो दोष उसपर साबित हुए हैं, उनमें उसे सजा होना तय है। (और…CRIME NEWS)

