Tik Tok Video में वर्दी पहन टशन दिखाना चंडीगढ़ की 2 महिला पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ सकता है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के 2 Tik Tok Video वायरल हुए हैं। इन दोनों वीडियो में महिला पुलिसकर्मी अलग-अलग गाड़ियों में बैठी नजर आ रही हैं। इसमें से एक वीडियो को थार जीप में बैठ कर बनाया गया है।

एक वीडियो सेक्टर-17 के महिला पुलिस थाने के सामने बनाया गया है। इस वीडियो में नजर आ रही लेडी हेड कॉनस्टेबल का नाम गुरप्रीत कौर बताया जा रहा है। वीडियो में गुरप्रीत कौर वर्दी पहन एक्शन दिखा रही हैं। लेकिन अब इस वीडियो को संज्ञान में लेकर इसकी जांच शुरू की गई है। दूसरे वीडियो में महिला हेड कॉन्सटेबल एक और महिला पुलिसकर्मी के साथ सफेद रंग की कार में टशन दिखाती नजर आ रही हैं।

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दूसरे वीडियो को शहर में किस जगह पर बनाया गया है। दूसरे Tik Tok Video में नजर आ रही एक अन्य महिला पुलिसकर्मी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। थार जीप वाली Tik Tok Video की जांच शुरू होने के बाद महिला कॉनस्टेबल गुरप्रीत कौर पर कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है।

जानकारी के मुताबिक Tik Tok पर @preetkour050381 के नाम से अकाउंट बनाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वरीय अधिकारियों की नजर इसपर पड़ी है जिसके बाद जांच बैठाई गई है। डीएसपी रैंक के अधिकारी इस वीडियो की जांच कर सकते हैं।

[bc_video video_id=”5802412440001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि इससे पहले दिल्ली और गुजरात पुलिस का भी Tik Tok Video सामने आ चुका है। दिल्ली में 2 महिला पुलिसकर्मियों ने वर्दी पहन कर बैरिकेड के सामने Tik Tok Video बनाया था।इस वीडियो के सामने आने के बाद भी दिल्ली पुलिस की तरफ से जांच करने की बात कही गई थी। (और…CRIME NEWS)