कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद उनका कथित वीडियो सामने आया। इस वीडियो में वो कथित तौर से एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आए। वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य की बी एस येदियुरप्पा सरकार की जमकर किरकिरी हुई। बुधवार को अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए रमेश जारकिहोली ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया। उनके भाई और भाजपा विधायक बालाचंद्र जारकीहोली ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी सियासतदां पर इस तरह के आरोप लगे हों और उनका टेप लीक हुआ हो। सेक्स, सीडी और सियासत का यह कॉकेटल काफी पुराना है और इसकी जद में अब तक कई नेता आ चुके हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नेताओं के बारे में बताते हैं जिनका कथित टेप वायरल होने के बाद पार्टी की काफी बदनामी हुई और कुछ तो इस्तीफा भी देना पड़ा।

महिपाल मदेरणा-भंवरी देवी कांड

महिपाल मदेरणा और भंवरी कांड को लेकर सियासत खूब हुई थी। भंवरी देवी का ताल्लुक राजस्थान की नट बिरादरी से था। गांव के एक अस्पताल की नर्स भंवरी देवी के बारे में कहा जाता है कि उसकी सियासी महत्वकांक्षा उसकी जिंदगी पर भारी पड़ी। बताया जाता है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे महिपाल मदेरणा की एक कथित सीडी वायरल हुई थी। इस सीडी में भंवरी देवी और महिपाल मदेरणा को कथित तौर से अंतरंग रिश्तों में देखा गया था। यह भी कहा जाता है कि इस कांड में पेशे से नर्स भंवरी देवी मंत्री से सीडी के एवज में लाखों रुपए मांग रही थी।

हार्दिक पटेल की सीडी आई सामने

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की एक कथित सीडी सोशल मीडिया पर गुजरात चुनाव से ठीक पहले वायरल हुई थी। दावा किया गया था कि इस सीडी में हार्दिक पटेल एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में हैं। हालांकि, हार्दिक पटेल ने इस सीडी की सत्यता पर सवाल उठाया था औऱ इसे अपने खिलाफ एक साजिश बताई थी।

केजरीवाल के मंत्री फंसे

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री भी सीडी कांड से अछूते नहीं रहे। केजरीवाल के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का नाम भी सेक्स स्कैंडल में आ चुका है। संदीप कुमार पर आरोप लगा था कि उन्होंने राशन कार्ड बनाने के बहाने महिला के साथ संबंध बनाए थे।

एनडी तिवारी को देना पड़ा इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त (एनडी) तिवारी उनदिनों आंध्र प्रदेश के राज्यपाल हुआ करते थे। एक दिन टीवी पर उनकी एक कथित सेक्स सीडी सामने आई, जिसने पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया। हर तरफ उसकी चर्चा होने लगी। उस सीडी में एनडी तिवारी तीन महिलाओं संग आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे। इस सीडी के सियासत ने ऐसा रंग दिखाया कि एनडी को राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर वापस लौटना पड़ा।

बीजेपी नेता राघवजी फंसे

बात सन 2013 की है। एक सेक्स सीडी ने मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में तहलका मचा दिया था। उस सीडी में कथित तौर से बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राघवजी अपने नौकर राजकुमार के साथ गंदी हरकत करते दिखे थे।

भाजपा नेता संजय जोशी का उछला नाम

संजय जोशी बीजेपी और आरएसएस में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। साल 1995 में गुजरात में बीजेपी की पहली बार सरकार बनीं उस वक्त वो गुजरात बीजेपी के महासचिव बनाए गए। 2005 में कथित सीडी कांड में उनका नाम आया और उन्हें पार्टी में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि बाद में राज्य पुलिस ने जोशी की सीडी को गलत करार दिया।