WB SSC Scam News In Hindi: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के एक करीबी रिश्तेदार को स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चटर्जी के रिश्तेदार ने घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित रूप से शामिल प्रसन्ना कुमार रॉय नाम के एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एक अन्य बिचौलिए प्रदीप सिंह को एजेंसी ने पहले पकड़ा था। प्रदीप से पूछताछ में प्रसन्ना कुमार रॉय का नाम सामने आया।

घोटाले में गिरफ्तार किए गए प्रसन्ना रॉय की पहचान पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रसन्ना रॉय न्यायिक हिरासत में भेजे गए पार्थ चटर्जी की भतीजी का पति है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, करोड़ों रुपये के इस नौकरी घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी बिचौलिए प्रसन्ना कुमार रॉय की अहम भूमिका बताई जा रही है।

प्रसन्ना पर अपात्र उम्मीदवारों के साथ नियोक्ताओं (Employers) से संपर्क करने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके अलावा, प्रसन्ना रॉय ने कई जगहों पर बड़ी संपत्तियां बनाई है, जो अब सीबीआई जांच के दायरे में है। प्रसन्ना रॉय कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में एक कार रेंटल सर्विस कंपनी के मालिक था।

प्रसन्ना रॉय को गिरफ्तार करने के बाद, सीबीआई अधिकारियों ने उसके साल्ट लेक दफ्तर में छापेमारी कर कथित तौर पर कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे। प्रसन्ना रॉय के बारे में बताया जाता है कि वह कभी हाउस पेंटिंग ठेकेदार हुआ करता था और जब उसने अपने नेटवर्क मजबूत किए तो हॉलिडे रिसॉर्ट्स, कार रेंटल सर्विस के साथ नॉर्थ बंगाल में चाय बागानों में व्यापार शुरू किया।

प्रसन्ना रॉय के पास न्यू टाउन इलाके में कम से कम पांच फार्म हाउस भी हैं। पार्थ का रिश्तेदार प्रसन्ना न केवल दुबई में बल्कि दार्जिलिंग, उत्तराखंड और पुरी में भी कई होटलों का मालिक है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी (सीबीआई) को उसके नाम उत्तर बंगाल में कई बीघा जमीन भी मिली है।