यूपी के मुजफ्फरनगर में मुस्मिल महिलाओं ने दुकान से शराब खरीदी को हंगामा मच गया। महिलाएं शराब खरीद कर घर जा रही थीं तभी मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों ने उनका रास्ता रोक कर सिर कलम करने की धमकी दी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने दो भाइयों सहित तीन को गरिफ्तार कर लिया है। दोनों भाइयों पर पहले से ही आपराधिक मामले चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बुर्का पहनी महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोपी कह रहे हैं कि वे महिलाओं का सिर कलम कर देंगे। एक महिला की उम्र करीब 30 साल की है। जाहिर तौर पर शराब की दुकान पर वो शराब खरीदने गई थी। उसके साथ एक और महिला भी थी। दोनों ही महिलाओं ने बुर्का पहना था। वे शराब खरीदकर घर जा रही थीं तभी रास्ते में उन्हें 40 साल के बाकू उर्फ शाहनवाज, 30 साल के आदिल अहमद और 35 साल के साजिद अहमद ने रोक लिया।
इसके बाद आरोपियों ने महिलाओं को चेतावनी देनी शुरू कर दी। आरोपियों ने कहा कि अगर उसने फिर से कभी शराब खरीदने की कोशिश की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। एक राहगीर ने इस घटना का वीडियो शूट कर लिया। बाद में दो मिनट की इस क्लिप को ऑनलाइन अपलोड कर दिया।
आरोपी ने धमकी देकर कहा- तुम मुझे नहीं जानती, मैं कई बार जेल जा चुका हूं
इस वीडियो में एक शख्स को धमकी भरे लहजे में कहते सुना जा सकता है, “तुम यहां शराब क्यों खरीद रहे हो, तुम मुझे नहीं जानते, मैं कई बार जेल जा चुका हूं… मैं अभी तुम्हारा सिर कलम कर दूंगा। ” अन्य दो आरोपियों ने भी महिलाओं को चेतावनी दी।
इस मामले के बारे में बात करते हुए मुजफ्फरनगर के डीएसपी विक्रम आयुष ने कहा, “घटना रविवार शाम को हुई। मामले का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।”
वहीं नगर कोतवाली के एसएचओ महावीर सिंह ने कहा, “तीनों पर शांति भंग करने और महिला को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों भाइयों के खिलाफ इलाके में पिछली आपराधिक गतिविधियों के लिए अन्य मामले भी दर्ज हैं। हालांकि इस मामले में महिला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।”