यूपी के सहारनपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां नकुड़ उपमंडल के एक गांव में बहन को फोन पर बात करता देख भाई ने उसे गोली मार दी। हत्या की खबर फैलते की गांव में दहशत फैल गया। हर कोई इस घटना पर हैरानी जता रहा है। पुलिस के अनुसार, अभी मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के 46 साल के पिता जगमोहन देहरादूर में रहते हैं। वे वहीं पर मजदूरी करते हैं। अभी तक वे गांव नहीं पहुंचे हैं।
मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता फोन पर किसी से बात करती थी। इस बात से भाई परेशान रहता था। रविवार को भी युवती फोन पर किसी से बात कर रही थी। जिससे गुस्से में आकर 20 साल के युवक ने रविवार रात अपनी किशोरी बहन की देशी पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आगे कहा कि 10 साल की पीड़िता मुस्कान को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे को बचाने के लिए मां ने पुलिस को किया गुमराह
मामले में सहारनपुर कोतवाली (ग्रामीण) पुलिस स्टेशन प्रभारी सत्येन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह अभी भी साफ नहीं है कि पीड़िता फोन पर किससे बात कर रही थी, जिससे उसका भाई आदित्य प्रजापति नाराज था। उनकी मां बबीता घटना के समय घर में मौजूद थीं। हालांकि उन्होंने सच्चाई छिपाने के लिए पुलिस को गुमराह किया और बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी बेटी को सोते समय गोली मार दी।
सिंह ने आहे कहा कि पीड़िता के पिता जगमोहन जल्द ही शेखपुरा गांव पहुंचने की उम्मीद है। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने कहा कि पीड़िता की मां ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी। क्षेत्रीय पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब जिला अस्पताल ने उन्हें मामले की जानकारी दी कि एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई है। इसके बाद हमने लड़की की मां से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बाद में स्वीकार किया कि मुस्कान को आदित्य ने गोली मारी थी। एसएसपी ने आगे कहा कि फिलहाल आदित्य फरार है और उसे पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।