केरल के मलप्पुरम जिले से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 18 साल की लड़की ने कथित तौर पर अपनी शादी से एक दिन पहले सुसाइड कर लिया। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, शाइमा सिनिवर अपने 19 साल की पड़ोसी सजीर के साथ रिश्ते में थी, वह उससे शादी करना चाहती थी लेकिन उसके परिवार के लोगों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। आनन-फानन में शादी से एक हफ्ते पहले उसकी सगाई कर दी गई। इससे परेशान होकर किशोरी ने अपने चाचा के घर की छत पर फांसी लगा ली। रिपोर्ट के अनुसार, पिता की मौत के बाद वह अपने चाचा के घर रहती थी।
स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि शाइमा ने अपने परिवार को बताया था कि वह सजीर के साथ रिश्ते में थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। सगाई नजदीक आ रही थी और वह इस शादी से परेशान थी। इस बात से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया। उसकी मौत के कुछ समय बाद ही सजीर ने अपनी कलाई काट ली।
लड़के की बच गई जान
इलाज के लिए सजीर को मंजेरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर है। वह डॉक्टर की निगरानी में है। फिलहाल, पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है, लोग अफसोस जा रहे हैं। देखना है कि आगे और क्या जानकारी सामने आती है।
