Jharkhand Crime News: झारखंड के रामगढ़ जिले (Ramgarh District) में एक महिला पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर बलात्कार के एक मामले को छुपाने के लिए 10 हजार रुपए की घूस (Bribe) लेते वक्त गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला पुलिस अधिकारी ने घूस नहीं देने पर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की धमकी भी दी थी।।
इस मामले में एसीबी में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक (DCP) शादिक अनवर रिजवी ने बताया कि एक महिला थाने की प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। थाने में बीते साल दर्ज एक बलात्कार के मामले को छुपाने के लिए वह कथित रूप से 10 हजार रुपए की घूस ले रही थी।
आरोपी के परिवार की शिकायत ACB ने की कार्रवाई
एसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बलात्कार के मामले (Rape Case) की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने आरोपी के परिवार को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने घूस नहीं दी तो बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर उनका घर ढाह दिया जाएगा। महिला पुलिस अधिकारी की धमकी के बाद आरोपी के परिवार ने एसीबी (ACB) में शिकायत दर्ज कराई। इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और महिला पुलिस अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एसीबी की टीम गिरफ्तार महिला पुलिस अफसर को हजारीबाग लेकर गई है। एसीबी ने बताया कि इस मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। राज्य में एसीबी लगातार भ्रष्टाचार के मामले को लेकर दबिश दे रही है।
रामगढ़ जिले में पहले भी बड़ी कार्रवाई कर चुकी है ACB
इससे पहले बीते साल जुलाई महीने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रामगढ़ के ही गोला प्रखंड के उत्तक्रमित मध्य विद्यालय कुम्हरदगा के हेडमास्टर को 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। वहीं साल 2021 में मांडू प्रखंड के बीडीओ को अपने आवास पर एक मामले में 45 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। झारखंड के और भी कई जिलों में एसीबी ने रिश्वत मांगने समेत किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के मामले में लोगों को आगे आकर शिकायत करने की अपील की है। एसीबी ने शिकायत करने वालों के नाम गोपनीय रखने का भी आश्वासन दिया है।