मुंबई में 17 वर्षीय बच्ची के कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि लड़की 29 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती है। लड़की ने पुलिस से कहा कि उसने अपने एक दोस्त के साथ अपनी न्यूड फोटोज शेयर की थी, जिन्हें उसने अपने दूसरे दोस्त को भेज दिया।
फोटो डिलीट करने के बदले अश्लील मांगेंः पुलिस के मुताबिक लड़की ने इस घटनाक्रम के बाद अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया क्योंकि उसके दोस्तों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। आरोप के मुताबिक हिरासत में लिए गए दोनों नाबालिग लड़की पर फोटो डिलीट करने के बदले में अश्लील मांगें पूरी करने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने कहा कि उसकी तबीयत बिगड़ती देख लड़की के पैरेंट्स तुरंत अस्पताल लेकर भागे।
पहले मां से झूठ बोला, फिर सच बतायाः सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, ‘शुरुआत में पीड़िता ने अपनी मां से कहा था कि उसने पढ़ाई के लिए दबाव बनाए जाने के चलते सुसाइड की कोशिश की थी। लेकिन बाद में उसने मां को सबकुछ सच-सच बता दिया। उसने खुलासा किया वह पिछले कुछ समय से एक लड़के को डेट कर रही थी। दो महीने पहले उसने अपनी न्यूड फोटोज एक दोस्त के साथ शेयर की थीं, लेकिन उसने भरोसा तोड़कर उन्हें अपने दोस्त को फॉर्वर्ड कर दिए।’
पोक्सो के तहत केस दर्जः पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों लड़कों ने लड़की से फोटो डिलीट करने के एवज में आपत्तिजनक शर्त रख दी। पुलिस ने कहा, ‘इस ब्लैकमेलिंग को लेकर लड़की परेशान हो गई और उसने जहर खाकर खुदकुशी का फैसला ले लिया।’ पैरेंट्स ने पुलिस को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर आईपीसी सेक्शन 354-डी (IPC Section 354 D) और पोक्सो एक्ट की धारा-12 (POCSO- Protection Children against Sexual Offences) के तहत केस दर्ज कर लिया।
Hindi News Today, 05 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस ने तीनों के मोबाइल जब्त किएः पुलिस ने कहा, ‘हमने दोषियों के घर पर टीम भेज उन्हें हिरासत में लिया है। उन्हें बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। तीनों नाबालिगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक लैब में भेजकर जांच कराई जाएगी। इस रिपोर्ट से हमें घटनाक्रम के संबंध में और तथ्यों की जांच में मदद मिलेगी। यह रिपोर्ट सबूत के तौर पर भी काम करेगी।’