महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक शख्स को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पालघर जिले के रोशन पटेल नामक शख्स की 24 सितंबर को ठाणे जिले में जेएनपीटी की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
लड़की का पीछा करने के आरोप में लोगों ने पीटा था
जीआरपी के डोंबिवली रेलवे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किरण उंद्रे ने बताया कि पटेल की मौत से कुछ दिन पहले एक लड़की का पीछा करने के आरोप में कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की थी। अधिकारी ने बताया कि तब से वह अवसाद में था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पटेल को यह कदम उठाने के लिए मजबूर करने के आरोप में पालघर जिले के चिंचोटी के निवासी शिवा और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।