हरियाणा के रोहतक में मनचलों ने एक बॉक्सर की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। बॉक्सर ने मनचलों को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने से रोका था। इसके बाद वहां कुछ और लोग इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते बात झगड़े पर आ गई। बॉक्सर इसमें लड़ाई-झगड़ा नहीं चाहता था और उसने दोनों को इससे रोका था। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी ज्यादा हो गई कि मनचलों ने चाकूओं से बॉक्सर पर ही वार कर दिया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी को आधार बनाकर मनचलों की पहचान कर रही है। बॉक्सर की पहचान 26 वर्षीय कामेश के रूप में हुई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह मनचलों को रोकने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह बॉक्सर की इस बात से काफी नाराज हो गए थे। बाद में विवाद बढ़ता देख बॉक्सर बीच-बचाव करवाने का प्रयास भी कर रहा था।

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि कामेश पाडा मोहल्ला कालोनी में अपनी बुआ के घर खाना खाने आया था। इस बीच वह बुआ के घर से कुछ देर बाद लौटने की बात कहकर बाहर निकला था, लेकिन परिजनों को नहीं पता था कि अब वह वापस नहीं लौट पाएगा। परिजनों को जैसे ही उसके चाकू लगने की सूचना मिली तो वह स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद कामेश को मृत घोषित कर दिया।

डिप्टी एसपी गोरखपाल ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में बताया, ‘पुलिस ने सीसीटीवी फुचेज सबूत के तौर पर जब्त कर ली है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़के नाबालिग से छेड़खानी कर रहे थे और कामेश इसका विरोध करते हुए उनके पास पहुंचा था। वह लोग आपस में बात ही कर रहे थे कि इतने में एक युवक ने चाकू निकालकर अचानकर से उसके ऊपर वार कर दिया था। वह मौके पर ही गिर गया था। परिजन उसके अस्पताल भी लेकर गए थे। लेकिन उसकी मौत हो गई।’

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पीड़ित नाबालिग ने बताया, ‘आरोपी स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसे परेशान करते थे। हमेशा किसी न किसी को परेशान करना और फब्तियां कसना व गंदे इशारे करना इनके लिए नॉर्मल बात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की थी।’