सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। एक शख्स ने हाल ही में Reddit पर लिखा कि उसके बॉस ने उसे डांटा और ऑफिस में मोबाइल चार्ज करने के लिए “कंपनी की बिजली चोरी करने” का आरोप लगाया। शख्स को पहले तो कुछ समझ नहीं आया हालांकि बाद में उसे अपने बॉस की इस हरकत पर हैरानी हुई। अब अगर कोई भी शख्स दिन भर ऑफिस में काम करता है और इस दौरान अगर उसका फोन डिस्चार्ज हो जाता है तो जाहिर सी बात है कि वह कंपनी में ही अपना फोन चार्ज करेगा।

इसमें बिजली चोरी जैसी क्या बात हो गई? कंपनियां को इन बातों पर ध्यान भी नहीं देती। यह तो किसी भी कर्मचारी के लिए बेहद साधारण सी बात है। हालांकि यह बॉस थोड़ा अलग था औऱ इसने कर्मचारी को ऑफिस में फोन चार्ज करने के लिए टोक दिया।

बॉस ने मोबाइल चार्ज करने पर बिजली चोरी का लगाया आरोप

दरअसल, @Melodic-Code-2594 नामक एक यूजर ने कहा कि उसका बॉस ऑफिस में अपना फोन चार्ज करने के लिए उसके पास आया। इसके बाद उसने उस पर पर्सनल यूज के लिए कंपनी की बिजली चोरी करने का आरोप लगाया। शख्स ने लिखा कि वह ऑफिस में अधिक फोन इस्तेमाल नहीं करता था। वह अपना फोन घर से चार्ज करके लाता था। हालांकि जब कभी वह काम पर आने से पहले अपना फोन चार्ज करना भूल जाता तो ऑफिस में मोबाइल चार्जिंग में लगा देता। उसने लिखा कि हालांकि उसे बाद में पता चला कि उसके बॉस का उस कंपनी में वह आखिरी महीना था। शायद वह गुस्से में था। इसलिए बॉस उस पर भड़ककर अपना गुस्सा निकाल रहा था।

यूजर ने किए कमेंट्स

इस पर Reddit के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपका बॉस शायद मूर्ख है। कंपनी की बिजली चोरी करना यह कहने जैसा है कि आप सांस लेने के लिए कंपनी की हवा चुरा रहे हैं। पीने के लिए आप पानी चुरा रहे हैं। दूसरे यूजर ने कहा उनसे आप कहें कि आप कंपनी में फोन चार्ज नहीं करेंगे मगर उस पर कंपनी का कोई फोन भी नहीं उठाएंगे क्योंकि ऐसा करने से आपका टॉकटाइम और बैटरी चोरी हो जाएगी।