बॉलीवुड फिल्म में वो महानायक अमिताभ बच्चन की एक्ट्रेस बनीं। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग को लोगों की सराहना भी मिली। लेकिन अचानक अमिताभ की इस एक्ट्रेस की मौत ने मनोरंजन जगत को सकते में डाल दिया था। यह भी बताया गया था कि मौत से पहले एक्ट्रेस 2 महीने की गर्भवती थीं और जल्दी ही वो एक्टिंग को अलविदा भी कहने वाली थीं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई थी सूर्यवंशम। इस फिल्म में अमिताभ की पत्नी और एक कलेक्टर की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सौंदर्य की आज हम बात कर रहे हैं। इस फिल्म में सौंदर्य ने राधा ठाकुर का किरदार अदा किया था। दक्षिण भारत की इस एक्ट्रेस ने कई कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया था। 17 अप्रैल, 2004 को अचानक बेंगलुरू के पास एक विमान हादसे में अभिनेत्री सौंदर्य की मौत हो गई। अभिनेत्री की मौत ने सिनेमा जगत को हिला कर रख दिया था।
उनकी मौत के बाद तमिल फिल्मों के निर्देशक आर वी उदयकुमा ने कहा था कि सौंदर्य से आखिरी बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था कि चंद्रमुखी उनकी आखिरी फिल्म होगी और वो गर्भवती हैं। इस फोन के बाद अगले ही दिन एक एयरक्राफ्ट क्रैश में उनकी मौत हो गई। सौंदर्य ने अपनी करियर की शुरुआत ‘गंधर्व’ से की थी। खुलासा हुआ था कि वो विमान से बीजेपी और टीडीपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने करीमनगर जा रही थीं और तब ही रास्ते में उनका विमान क्रैश हो गया था।
अभिनेत्री सौंदर्य की अंतिम फिल्म ‘Apthamitra’ थी। यह एक हॉरर ड्रामा मूवी थी। इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए सौंदर्य को अवार्ड भी मिला था। उनकी मौत के बाद उनके प्रशंसक भी काफी सदमे में थे। हर साल उनकी पुण्यतिथि पर आज भी उनके फैंस उनकी कई तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि देते हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन और सौंदर्य अभिनित फिल्म सूर्यवंशम को रिलीज हुए अब करीब 22 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर औऱ कादर खान भी नजर आए थे।

