देश की राजधानी दिल्ली में नेत्रहीन छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक एनजीओ इन बच्चों को कंप्यूटर कोर्स कराता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। साथ ही, बच्चों से जबरन एक रजिस्टर पर साइन करने को कहा गया। शक होने पर बच्चों ने विरोध जताया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
यह है मामला: दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित एक नेशनल ब्लाइंड हॉस्टल में 30 नेत्रहीन बच्चे रहते हैं, जो दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत दूसरे राज्यों से भी ताल्लुक रखते हैं। बताया जा रहा है कि इस हॉस्टल ने एक एनजीओ से एग्रीमेंट कर रखा है, जो नेत्रहीन बच्चों को कंप्यूटर कोर्स कराता है।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
ऐसे की गड़बड़ी की कोशिश: आरोप है कि 18 जून को हॉस्टल से 11 लड़कियों समेत 30 नेत्रहीन बच्चों को कंप्यूटर कोर्स कराने के लिए एक इंस्टिट्यूट में बुलाया गया। इंस्टिट्यूट के पदाधिकारियों ने पहले उन्हें खाना खिलाया और बाद में इधर-उधर घुमाते रहे। कुछ देर बाद बच्चों को अलग-अलग जगह बिठाकर ग्रुप फोटो खींचे गए।
साइन न करने पर शुरू हुआ विवाद: एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों का आरोप है कि उनसे एक रजिस्टर में साइन करने के लिए कहा गया। साथ ही, बताया गया कि साइन करने के बाद वे अपने हॉस्टल जा सकते हैं। शक होने पर बच्चों ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। बच्चों का कहना है कि विरोध जताने पर उनके साथ जबर्दस्ती की गई। उस दौरान कुछ बच्चों से जबरन साइन करा लिए गए। वहीं, कई बच्चों के साथ मारपीट भी की गई।
रुपयों का लालच भी दिया गया: बच्चों का कहना है कि उस दौरान इंस्टिट्यूट का मेन गेट बंद कर दिया गया तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बच्चों के मुताबिक, पुलिस मौके पर आई, लेकिन इंस्टिट्यूट वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। बताया जा रहा है कि विरोध करने जताने वाले कुछ छात्रों को 2-2 हजार रुपए का ऑफर भी दिया गया।
Bihar News Today, 03 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने दी यह जानकारी: डीसीपी एंटो अल्फोंस का कहना है कि इस मामले में छावला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपों की छानबीन की जा रही है। साथ ही, बच्चों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
